नई दिल्ली: फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें सबसे अमीर स्विट्जरलैंड है जबकि सबसे गरीब सेनेगल है. जनसंख्या के लिहाज से सबसे बड़ा देश ब्राजील है जबकि सबसे छोटा देश आइसलैंड है. आइसलैंड की जनसंख्या 3.34 लाख है जबकि प्रति व्यक्ति आय के मामले में वह इस साल विश्व कप में हिस्सा ले रहे देशों की सूची में स्विट्जरलैंड के बाद दूसरे क्रम पर है.


14 जून से रूस में शुरू हो रहे फीफा विश्व कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन टीमों को चार-चार के आठ ग्रुप में विभाजित किया गया ह.  प्रत्येक ग्रुप से दो टीमों नॉकआउट दौर में प्रवेश करेंगी.


स्विट्जरलैंड की प्रति व्यक्ति आय (सालाना) 80 हजार डॉलर से अधिक है जबकि अफ्रीकी देश सेनेगल की प्रति व्यक्ति आय सिर्फ 1038 डॉलर है. इस क्रम में आइसलैंड 70,332 डॉलरों के साथ दूसरे क्रम पर है.


इसके बाद डेनमार्क का नम्बर आता है, जिसकी प्रति व्यक्ति आय 56,444 डॉलर है. चौथे क्रम पर आस्ट्रेलिया है, जिसकी प्रति व्यक्ति आय 55,707 डॉलर है. पांचवें क्रम पर स्वीडन है, जिसके नागरिक 53218 डॉलर प्रति साल कमाते हैं.


जनसंख्या के लिहाज से ब्राजील (21 करोड़) पहले स्थान पर है. इसके बाद नाइजीरिया है, जिसकी जनसंख्या 19.5 करोड़ है। मेजबान रूस 14.4 करोड़ जनसंख्या के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि 13 करोड़ के साथ मेक्सिको चौथे और 12.7 करोड़ के साथ जापान पांचवें स्थान पर है.