सोची: रूस की धरती पर फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने में कुछ घंटे ही बाकी हैं. टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमों और उनके समर्थक मेजबान देश में पहुंच चुके हैं. इतना ही नहीं सभी टीमों में वर्ल्ड कप जीतने के लिए मैदान पर पसीना बहाना भी शुरू कर दिया है.


लेकिन फैंस की दिवानगी का आलम ये है कि ब्राजील की टीम ने जब अपने बेस स्थल पर ट्रेनिंग शुरू की तो पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार नेमार को देखने के लिये करीब 5,000 लोग स्टेडियम में जमा हो गए.


वहीं आस्ट्रेलियाई टीम ने जब सोमवार को कजान में प्रैक्टिस शुरू की तो रूस पहुंचे करीब 3 हजार फैंस अपने चेहते खिलाड़ियों को देखने मैदान में पहुंच गए. आस्ट्रेलियाई डिफेंडर जोश रिसडन ने टीम में चुने जाने के बाद अपने 'हनीमून' को भी पोस्टपोन कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘कजान में इतने लोगों का हमें ट्रेनिंग करते हुए देखने के लिये आना और हमारा समर्थन करना अच्छा लगा क्योंकि हमने इसकी उम्मीद नहीं की थी. ’’


आस्ट्रेलिया टीम का समर्थन कर रहे फैंस पीले और हरे रंग के झंडे लिये हुए थे और इनमें से कुछ चिल्ला रहे थे, ‘‘आसी, आसी, आसी, गो, गो, गो. ’’


वहीं क्रोएशियाई टीम रूस में उतरने के कुछ घंटे बाद ही ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेने स्टेडियम पहुंच गई, जहां स्टैंड में फ्री फुटबाल, स्कार्फ और झंडे लांच किये गये. रियल मेड्रिड मिडफील्डर लुका मोदरिच ने युवाओं के साथ भी कुछ देर ट्रेनिंग भी की.