फीफा वर्ल्ड कप : पहले मैच में स्विट्जरलैंड से भिड़ेगी ब्राजील, नेमार पर होगा दारोमदार
दोस्ताना मैचों में ब्राजील ने अपनी बेहतरीन आक्रामण लाइनअप, रोबेटरे फिरमिनो, गेब्रिएल जीसस, फिलिप कोटिंहो और नेमार के दम पर क्रोएशिया और आस्ट्रिया को खासा परेशान किया था.
नई दिल्ली: रूस में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में ब्राजील का सामना स्विट्जरलैंड से होगा. ग्रुप-ई के इस पहले मैच के मुश्किल होने की पूरी उम्मीद है. स्विट्जरलैंड ब्राजील को अच्छी टक्कर देने का माद्दा रखती है.
दोस्ताना मैचों में ब्राजील कर चुका है कमाल
दोस्ताना मैचों में ब्राजील ने अपनी बेहतरीन आक्रामण लाइनअप, रोबेटरे फिरमिनो, गेब्रिएल जीसस, फिलिप कोटिंहो और नेमार के दम पर क्रोएशिया और आस्ट्रिया को खासा परेशान किया था.
पिछले वर्ल्ड कप में मिली थी 7-1 से हार
पिछले वर्ल्ड कप में अपने घर में ब्राजील को सेमीफाइनल में जर्मनी ने 7-1 से करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद 2015 तथा 2016 में कोपा अमेरिका में भी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. इसी कारण कोच डुंगा को जाना पड़ा था और टिटे ने उनका स्थान लिया था. टे आक्रामक रणनीति के साथ उतरने वाले कोच हैं. उनके रहते ब्राजील ने क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में अर्जेटीना जैसी टीम को 3-0 से मात दी थी और हाल ही में जर्मनी को भी 1-0 से हराया है.
इस ब्राजील के सामने रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज स्विट्जरलैंड है जिसने क्वालीफाइंग दौर में लगातार नौ मैच जीते हैं. हालांकि टीम के कई खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. विंगर शेरडान शकिरी और ग्रानित खाका के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखी गई है. हरिस सेफेरोविक को मैदान पर उतरने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं.
टीमें :
स्विट्जरलैंड :
गोलकीपर : यान सोमेर, मार्विन हिट्ज, रोमान बुर्की
डिफेंडर : निको एल्वेदी, लियो लेकरोइक्स, स्टीफन लिस्टस्टेनर, मिशेल लांग, फाबियान स्कार, रिकाडरे रोड्रिगेज, मैनुएल अकान्जी
मिडफील्डर : ग्रानिट शाका, रेमो फ्रेउलर, स्टीवन जुबेर, गेल्सन फनार्देस, डेनिस जकारिया, एडिमिल्सन फनार्देस, बेलरिम जेमाली, वालोन बेहरामी, शेरडान शकीरी
फारवर्ड : मारियो गवारानोविक, ब्रील एम्बोलो, अदमीर मेहमेदी और हेरिस सेफेरोविक.
ब्राजील :
गोलकीपर : एलिसन, कासियो, एंडरसन
डिफेंडर : डानिलो, गेरोमेल, फिलिपे लुइस, मार्सेलो, मार्किन्होस, मिरांडा, फागनेर, थियागो सिल्वा मिडफील्डर : कैसिमीरो, फर्नाडिन्हो, फ्रेड, पॉलिन्हो, फिलिपे कोटिन्हो, रेनाटो ऑगस्तो, विलियन फारवर्ड : डॉगलस कोस्टा, फिर्मिनो, गेब्रिएल जीसस, नेमार, टाइसन