FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के अंतिम-4 का फैसला हो चुका है. क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और अब सेमीफाइनल की बारी आने वाली है. इंग्लैंड और पुर्तगाल जैसी दिग्गज टीमों को क्वार्टर फाइनल में हार मिली है और उनका सफर समाप्त हो चुका है. आइए जानते हैं कि कौन सी टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं और किसका मुकाबला किससे होने वाला है.


ये टीमें सेमीफाइनल में पहुंची


क्रोएशिया, अर्जेंटीना, मोरक्को और फ्रांस की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं. क्रोएशिया ने ब्राजील के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए पेनल्टी शूटआउट में मुकाबला अपने नाम किया था. नीदरलैंड के खिलाफ अर्जेंटीना का मैच भी शूटआउट में गया था और इसमें अर्जेंटीना ने बाजी मारी थी. मोरक्को ने पुर्तगाल के खिलाफ बेहतरीन काम किया और 1-0 से मैच जीतते हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बनने की उपलब्धि हासिल की थी. फ्रांस ने इंग्लैंड के खिलाफ कड़े मुकाबले में शानदार जीत हासिल की और लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.


ऐसा है सेमीफाइनल का पूरा कार्यक्रम


पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना और क्रोएशिया की भिड़ंत होने वाली है. यह मैच भारतीय समयानुसार 14 दिसंबर को रात 12:30 बजे से खेला जाना है. दूसरा सेमीफाइनल फ्रांस और मोरक्को के बीच 15 दिसंबर को रात 12:30 बजे से खेला जाना है. क्रोएशिया की नजर पिछले बार की तरह इस बार भी फाइनल में जाने पर होंगी तो वहीं लियोनल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना हर हाल में खिताब के करीब पहुंचने की कोशिश में लगी है.


फ्रांस ने हर बार के इतिहास को बदलते हुए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और वे मोरक्को की मजबूत डिफेंस को तोड़कर लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने की पूरी कोशिश करेंगे. वहीं दूसरी ओर मोरक्को के लिए अब हर एक मिनट इतिहास लिखने का मौका होगा. 


यह भी पढ़ें:


FIFA WC 2022: पुर्तगाल को टूर्नामेंट से बाहर करने के बाद मैदान पर अपनी मां के साथ नाचा मोरक्को का खिलाड़ी, वीडियो वायरल