FIFA WC 2022: क्वार्टर फाइनल में इन 8 टीमों ने बनाई जगह, जानिए अगले राउंड के मुकाबले में किसकी-किससे होगी भिड़ंत
FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कुल 8 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. आइए जानते हैं अब कौन सी टीमें आपस में भिड़कर अगले राउंड में जगह बनाएंगी.
FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) अब तक काफी रोमांचक रहा है. इस बार के वर्ल्ड कप में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. बेल्जियम जैसी टॉप टीम नॉकआउट मुकाबलों तक नहीं पहुंच सकी. इसके अलावा ग्रुप स्टेज में कई छोटी टीमों ने बड़ी टीमों के छक्के छुड़ाए हैं. कुल 32 टीमों में से 8 टीमें क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना चुकी हैं. इसमें नीदरलैंड्स, अर्जेंटीना, क्रोएशिया, ब्राज़ील, इंग्लैंड, फ्रांस, मोरोक्को और पुर्तगाल की टीमें शामिल हैं. ये टीमें आपस में भिड़कर अगले राउंड यानी सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी.
सेमीफाइनल के लिए इन टीमों के बीच होगी भिड़ंत
- क्वार्टर फाइनल का पहला मैच 9 दिसंबर, शुक्रवार को ब्राज़ील और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार यह मैच, रात 8:30 बजे एजुकेशन सिटी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में ब्राज़ील को फेवरेट माना जा रहा है.
- क्वार्टर फाइनल के अगले मैच 10 दिसंबर, शनिवार को खेले जाएंगे. इसमें मोरोक्का का मुकाबला पुर्तगाल से और नीदरलैंड्स का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा. पहला मैच नीदरलैंड्स और अर्जेंटीना के बीच भारतीय समयनुसार, देर रात 12:30 (AM) बजे खेला जाएगा. यह मैच लुसैल स्टेडियम में होगा. इसके बाद दूसरा मैच मोरोक्को और पुर्तगाल के बीच खेला भारतीय समयनुसार, रात 8:30 बजे खेला जाएगा. इस मैच को अल-थुमामा स्टेडियम में खेला जाएगा.
- क्वार्टर फाइनल का चौथा और आखिरी मैच 11 दिसंबर, रविवार को इंग्लैंड और फ्रांस के बीच खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार, देर रात 12:30 बजे अल बायत स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में फ्रांस को जीत दावेदार माना जा रहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले 2018 में फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप उठाया था. इस बार भी फ्रांस को जीता का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. फ्रांस ने पोलैंड को राउंड ऑफ-16 में 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की थी.
ये भी पढ़ें...