FIFA World Cup 2022 Argentina: अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने बुधवार को पोलैंड पर 2-0 की जीत में स्ट्राइकर जूलियन अल्वारेज और मिडफील्डर एंजो फर्नांडेज की प्रशंसा की. कोच ने कहा, "आज खिलाड़ियों ने टीम को अंतिम-16 में पहुंचाने में मदद की. हम हमेशा टीम के बारे में सोचते हैं. हमारे पास 26 खिलाड़ी हैं, जो खेल सकते हैं और उनसे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करते हैं. हमारे पास योजनाएं हैं, साथ ही हमारे पास विकल्प हैं, जो कुछ अलग पेशकश करते हैं.''


शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्कालोनी ने कहा, "हम खेल से संतुष्ट हैं. ड्रॉ और जीत के साथ क्वालीफाई करने वाली टीम का सामना करने के संदर्भ में जीतना आसान नहीं था." अर्जेंटीना अंतिम 16 में आस्ट्रेलिया से खेलेगा. हालांकि, स्कालोनी ने क्लब के खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि यह मैच कुछ अलग होगा, जो कठिन होने वाला है.


उन्होंने आगे कहा, "हर मैच कठिन होता है. हम सऊदी अरब से हार गए. बता दें, यदि आप बहुत अच्छा खेलते हैं तो भी आप यूरोपीय, अफ्रीकी या दक्षिण अमेरिकी टीम से हार सकते हैं. कुछ लोगों को लगता है कि अगले दौर में आस्ट्रेलिया से खेलना आसान होगा, लेकिन उनके लिए यह मैच कठिन होने वाला है." उन्होंने जोर देकर कहा, "हमने आज अच्छा खेला है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम विश्व चैंपियन बन जाएंगे."


गौरतलब है कि फीफा विश्वकप 2022 में अर्जेंटीना का अब तक का प्रदर्शन ठीक रहा है. टीम ने इस बार अभी तक 3 मैच खेले और 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. अर्जेंटीना ग्रुप सी की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसके पार कुल 6 अंक हैं. जबकि पोलैंड इसमें दूसरे स्थान पर हैं. उसके पास 4 प्वाइंट्स हैं. इसके साथ-साथ ग्रुप ए में नीदरलैंड्स, ग्रुप बी में इंग्लैंड, ग्रुप डी में फ्रांस, ग्रुप ई में स्पेन और ग्रुप एफ में क्रोएशिया टॉप पर है. 


यह भी पढ़ें : Belgium vs Croatia: वर्ल्ड नंबर-2 बेल्जियम पर मंडरा रहा है बाहर होने का खतरा, जानिए क्या कह रहे हैं ग्रुप-एफ के समीकरण