FIFA WC 2022: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड Georgina Rodríguez ने कराया बोल्ड फोटोशूट, इंटरनेट पर खूब हो रही चर्चा
Georgina Rodríguez: क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना चुकी पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज भी कतर पहुंची हैं.
![FIFA WC 2022: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड Georgina Rodríguez ने कराया बोल्ड फोटोशूट, इंटरनेट पर खूब हो रही चर्चा fifa world cup 2022 cristiano ronaldo girlfriend Georgina Rodríguez bold photoshoot FIFA WC 2022: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड Georgina Rodríguez ने कराया बोल्ड फोटोशूट, इंटरनेट पर खूब हो रही चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/16b5888d68420d9cb3859a691d8c619d1670511015079581_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Georgina Rodríguez: फीफा वर्ल्ड कप 2022 देखने के लिए दुनियाभर से तमाम लोग कतर पहुंचे हैं और तमाम खिलाड़ियों का परिवार भी उन्हें सपोर्ट करने के लिए वहां मौजूद है. क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना चुकी पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज भी कतर पहुंची हैं. जॉर्जिना बच्चों समेत पहुंची हैं और वहां पहुंचते ही उन्होंने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. जॉर्जिना ने एक बेहतरीन फोटोशूट कराया है जिसमें उनकी अलग-अलग अदाएं देखने को मिल सकती हैं.
जॉर्जिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किए गए पोस्ट में सात फोटो शेयर किए हैं और इसमें उनका दिलकश अंदाज देखा जा सकता है. जॉर्जिना द्वारा शेयर किए गए फोटो में रोनाल्डो के चार बच्चे भी देखे जा सकते हैं. इसके अलावा एक ग्रुप फोटो भी है जिसमें कुछ और लोग भी मौजूद हैं. इससे एक दिन पहले भी जॉर्जिना ने एक पोस्ट की थी जिसमें उन्हें रेगिस्तान में अपना जलवा बिखेरते हुए देखा जा सकता है. वह लगातार स्टेडियम से भी अपनी फोटो शेयर कर रही हैं.
क्वार्टर फाइनल में मोरक्को से भिड़ेगा पुर्तगाल
पुर्तगाल ने अब तक वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है. घाना के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज करते हुए उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत की थी और फिर अगले ही मैच में उरुग्वे को भी 2-0 से हराया था. अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले में उन्हें साउथ कोरिया के खिलाफ 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद राउंड आफ 16 में उन्होंने स्विटजरलैंड के खिलाफ 6-1 से बड़ी जीत हासिल की थी. अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना मोरक्को से होने वाला है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)