FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 अपनी समाप्ति की ओर है और शुक्रवार से क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले जाने हैं. पहले क्वार्टर फाइनल में ब्राजील और क्रोएशिया की भिड़ंत होने वाली है और यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगी, लेकिन ब्राजील का पलड़ा अधिक भारी माना जा रहा है. आइए जानते हैं इस मैच का प्रीव्यू और इससे जुड़ी जरूरी बातें.
तीसरी बार वर्ल्ड कप में भिड़ेंगी दोनों टीमें
ब्राजील और क्रोएशिया तीसरी बार वर्ल्ड कप में भिड़ने के लिए तैयार हैं. भले ही पहले दो बार दोनों टीमों की भिड़ंत हो चुकी है, लेकिन नॉकआउट राउंड में दोनों टीमें पहली बार भिड़ने वाली हैं. ब्राजील ने 2006 में 1-0 और 2014 में 3-1 से जीत हासिल की थी. हालांकि, इस बार क्रोएशिया से उन्हें कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
दोनों टीमों से इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
मार्सेलो ब्रोजोविच क्रोएशिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी हो सकते हैं क्योंकि मिडफील्ड में उनका खेल शानदार रहा है. ब्रोजोविच पिच का हर कोना कवर करने की क्षमता रखते हैं, लेकिन जिस तरह से वह मौके बनाते हैं वही उन्हें सबसे अलग बनाती है. कोवासिच और मॉड्रिच जैसे मिडफील्डर्स के साथ खेलने का ब्रोजोविच को फायदा भी होता है क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी गेंद को अपने पास रखने में माहिर हैं.
ब्राजील की बात करें तो हर किसी की निगाह नेमार पर होगी, लेकिन रिर्चालीसन उनके लिए सबसे अहम हो सकते हैं. रिचार्लीसन की फिनिशिंग कमाल की है और इस टूर्नामेंट में कई बार उन्होंने इसका उदाहरण भी पेश किया है. क्रोएशिया की मिडफील्ड का पूरा ध्यान नेमार को रोकने पर होगा और ऐसे में रिचार्लीसन अटैक करने की जिम्मेदारी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
FIFA WC 2022: वर्ल्ड कप फाइनल में मेसी और रोनाल्डो के बीच होगा मुकाबला? जानिए कैसे हो सकता है संभव