FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप में सिर्फ चार मैच बाकी, गोल्डन बूट के लिए इन खिलाड़ियों के बीच टक्कर
Fifa World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सिर्फ चार मैच खेले जाना बाकी है. ऐसे में तीन खिलाड़ियों के बीच गोल्डन बूट अवॉर्ड के लिए रेस शुरू हो चुकी है.
Fifa World Cup 2022 Golden Boot Award Race: कतर में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप धीरे-धीरे अपनी समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है. फुटबॉल के इस महाकुंभ में सिर्फ चार मैच खेले जाना शेष हैं. ऐसे में गोल्डन बूट अवॉर्ड के लिए खिलाड़ियों के बीच रेस तेज हो गई है. विश्व कप 2022 में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो गोल्डन बूट अवॉर्ड के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. जैसा हम सब जानते हैं कि यह पुरस्कार विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है. फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 14 दिसंबर से शुरु हो रहे हैं.
गोल्डन बूट की रेस में यह खिलाड़ी आगे
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में गोल्डन बूट अवॉर्ड में फ्रांस के किलियन एमबाप्पे सबसे आगे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 5 गोल दागे हैं. उनकी गोल की संख्या में और इजाफा हो सकता है, क्योंकि फ्रांस की टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री की है. फ्रांस 15 दिसंबर को सेमीफाइनल मुकाबला मोरक्के के खिलाप खेलेगा. ऐसे में उम्मीद है कि एमबाप्पे अपने गोल की संख्या में इजाफा करेंगे.
मेसी-गिरौड भी रेस में शामिल
अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और फ्रांस के ओलिवर गिरौड गोल्डन बूट अवॉर्ड के लिए किलियन एमबाप्पे के कड़ी टक्कर दे रहे हैं. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मेसी ने अर्जेंटीना का प्रतिनिधित्व करते हुए चार गोल दागे हैं. वह अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. इस विश्व कप में मेसी सर्वाधिक गोल करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी हैं. उधर फ्रांस के ओलिवर गिरौड भी टूर्नामेंट में चार गोल कर चुके है. वह भी गोल्डन बूट अवॉर्ड की रेस में बने हुए हैं. अर्जेंटीना की टीम क्रोएशिया के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मुकाबला 14 दिसंबर को खेलेगी.
यह भी पढ़ें: