England vs France FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड फैंस को तगड़ी निराशा हाथ लगी है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस के खिलाफ 2-1 से हार झेलते हुए इंग्लिश टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इस हार के साथ ही यह लगातार दूसरा वर्ल्ड कप हो गया है, जिसमें इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना सकी है. इंग्लैंड के पास स्कोर बराबर करने का मौका था, लेकिन हैरी केन ने पेनल्टी किक पर गोल करने का मौका गंवाया और उनकी टीम को यह हार झेलनी पड़ी.
ओरेलियन चूआमेनी ने 17वें मिनट में ही गोल दागते हुए फ्रांस को बढ़त दिलाई थी, लेकिन 54वें मिनट में केन ने पेनल्टी किक पर गोल दागते हुए स्कोर बराबर कर लिया था. 78वें मिनट में ओलिविए जिरू ने हेडर लगाते हुए गोल दागा और फ्रांस को एक बार फिर से आगे कर दिया. छह मिनट बाद ही इंग्लैंड को एक बार फिर से स्कोर बराबर करने का मौका मिला, लेकिन इस बार केन पेनल्टी को गोल में तब्दील नहीं कर सके और फ्रांस ने मुकाबला अपने नाम कर लिया.
सेमीफाइनल में मोरक्को से भिड़ेगी फ्रांस
डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस का सामना सेमीफाइनल में मोरक्को से होने वाला है. मोरक्को ने क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल के खिलाफ 1-0 की जीत हासिल की है और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है. इस जीत के साथ मोरक्को ने इतिहास भी रचा है क्योंकि वे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले अफ्रीकी टीम बने हैं. अब तक के इस टूर्नामेंट में मोरक्को का खेल गजब रहा है और वे गोल नहीं कंसीड कर रहे हैं. दूसरी ओर फ्रांस के पास काफी तगड़ा आक्रमण है तो इन दोनों के बीच होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.
यह भी पढें: