FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना के फाइनल में पहुंचने के बाद मेसी ने की कोचिंग स्टाफ की तारीफ, बताया किस तरह मिली मदद
FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने टीम के कोचिंग की स्टाफ की तारीफ की है. मेसी ने बताया कि स्टाफ किस तरह से मदद करता है.
FIFA World Cup 2022: लियोनेल मेसी ने बुधवार को फीफा विश्व कप सेमीफाइनल में क्रोएशिया पर अपनी टीम की 3-0 से जीत के लिए अर्जेंटीना के कोचिंग स्टाफ की सराहना की. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मेसी ने पेनल्टी स्पॉट से गोल किया और जूलियन अल्वारेज के दूसरे गोल के लिए उनकी मदद की, जिससे अर्जेंटीना ने रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाई.
मेसी ने संवाददाताओं से कहा, "हमारा कोचिंग स्टाफ बहुत अच्छा है, वे हर छोटी से छोटी बात पर ध्यान देते हैं." मेसी ने आगे बताया, "टीम के कोच हमें हर विवरण के बारे में बताते हैं और इससे हमें यह जानने में मदद मिलती है कि विभिन्न परिस्थितियों में क्या करना है."
इस टूर्नामेंट में मेसी के पांच गोल और तीन असिस्ट हैं. वह गोल्डन बूट पुरस्कार के लिए फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, जिनके पांच गोल और दो असिस्ट हैं. मेसी ने कहा, "मैं हर मैच में अच्छा और मजबूत महसूस कर रहा हूं. मुझे इस विश्व कप में खुशी महसूस हुई है और शुक्र है कि मैं टीम की मदद करने में सक्षम हूं." मेसी ने कहा कि पहले मैच में सऊदी अरब से अर्जेंटीना की 2-1 की हार ने टीम को अच्छा खेलने और मजबूत बनाने के लिए प्रोत्साहित किया.
गौरतलब है कि अर्जेंटीना ने फीफा विश्वकप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है. टीम ने सेमीफाइनल में क्रोएशिया को 3-0 से हराया था. इससे पहले अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स पर जीत हासिल की थी. उसने नीदरलैंड्स को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया था. इस मैच में फुल टाइम होने तक दोनों ही टीमों का स्कोर 2-2 की बराबरी पर पहुंच गया था.
यह भी पढ़ें : VIDEO: सेमीफाइनल में लियोनल मेसी का यह गोल देखकर दीवाने हो जाएंगे आप, देखें कैसे क्रोएशिया के खिलाड़ियों को दिया चकमा