FIFA WC 2022: अर्जेंटीना के कोच ने की लियोनल मेसी की तारीफ, बताया खुद को क्यों मानते हैं भाग्यशाली
Lionel Messi: अर्जेंटीना के कोच लियोनल स्कालोनी ने फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के पहले लियोनल मेसी की जमकर तारीफ की है.
FIFA World Cup 2022 Messi: कतर में हो रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के दोनों फाइनलिस्ट पक्के हो गए हैं. एक ओर लियोनल मेसी की अर्जेंटीना फाइनल में पहुंची है तो वहीं दूसरी ओर काइलिन म्बापे की फ्रांस ने फाइनल में जगह बनाई है. वहीं इस ऐतिहासिक खिताबी भिड़ंत के पहले अर्जेंटीना के कोच लियोनल स्कालोनी ने मेसी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा हम काफी लकी और भाग्यशाली हैं जो मेसी अर्जेंटीना की जर्सी पहनते हैं.
लियोनल स्कालोनी ने की मेसी की जमकर तारीफ
फ्रांस के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले अर्जेंटीना के कोच लियोनल स्कालोनी ने लियोनल मेसी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ‘हर बार जब हम उसे खेलते हुए देखते हैं तो वह हमें और प्लेयर्स को कुछ खास महसूस कराते हैं. उसके बार में कुछ ऐसा हे जो न सिर्फ अर्जेंटीना बल्कि लोग पसंद करते हैं. हम काफी लकी और भाग्यशाली हैं कि उन्हें हमारी जर्सी पहनने का सौभाग्य मिला है. जब भी हम उन्हें खेलते देखते हैं वह हमें और प्लेयर्स को कुछ खास महसूस कराता है. हम खुद को लकी और भाग्यशाली मानते हैं कि वह अर्जेंटीना की जर्सी पहनते हैं’.
कोच लियोनल स्कालोनी ने यह भी कहा कि ‘मैं ज्यादा उत्साहित नहीं होने की कोशिश करता हूं. जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते है तो यह असंभव नहीं है यह रोमांचक है. यह आनंद लेने का समय है पर अभी एक कदम बाकी है. हमें यह सोचना होगा कि आगे क्या आना है’.
गौरतलब है कि फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में लियोनल मेसी की अर्जेंटीना और काइलिन म्बापे की फ्रांस टीम पहुंच गई है. दोनों टीमों के बीच अब खिताबी भिड़ंत 18 दिसंबर को खेला जाएगा. आपको बता दें कि अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं फ्रांस ने मोरक्को को हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया था.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में झटके 5 विकेट, अपने नाम की खास उपलब्धि