(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
FIFA World Cup 2022: सेमीफाइनल में फ्रांस से हारने के बाद मोरक्को के खिलाड़ियों ने किया सजदा, नम आंखों से फैंस से मांगी माफी
Morocco vs France: मोरक्को को फीफा विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टीम ने फैंस से खास अंदाज में माफी मांगी.
Morocco vs France Fifa World Cup 2022: फीफा विश्वकप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच फ्रांस और मोरक्को के बीच खेला गया. इस मुकाबले में फ्रांस ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज की. मोरक्को की हार के बाद खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी निराश हो गए. मोरक्को के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले के बाद फैंस से खास अंदाज में माफी मांगी. टीम के खिलाड़ियों ने मैदान पर सजदा किया. इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मोरक्को के खिलाड़ियों की यह तस्वीर आपका भी दिल जीत लेगी.
मोरक्को को सेमीफाइनल मैच में फ्रांस ने 2-0 से हरा दिया. इस मुकाबले में हार के बाद मोरक्को के खिलाड़ियों ने मैदान पर फैंस के सामने सजदा किया. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
फ्रांस और मोरक्को के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच 15 दिसंबर को खेला गया. इस मुकाबले में थियो हर्नांडेज़ ने फ्रांस के लिए 5वें मिनट में गोल कर दिया. फ्रांस ने इस लीड को बरकरार रखा और अटैकिंग गेम जारी रखा. इसके बाद 79वें मिनट में रैंडल कोलो मुआनि ने गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी. फ्रांस ने मोरक्को के खिलाफ इस लीड को फुलटाइम तक बरकरार रखा और जीत हासिल की. फ्रांस ने इस मुकाबले को जीतते ही फाइनल में जगह बना ली. जबकि मोरक्को की टीम अब तीसरे स्थान के लिए 17 दिसंबर को क्रोएशिया से भिड़ेगी.
गौरतलब है कि फीफा विश्वकप 2022 का फाइनल मैच अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच 18 दिसंबर को खेला जाएगा. अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में क्रोएशिया को 3-0 से हराया था. टीम ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की थी. मोरक्को की बात करें तो उसने क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को 1-0 से हराया था. इसके बाद उसे सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
Sajda, In victory and in defeat. The ummah has so much to learn from this team. #MoroccoVsFrance#sajda pic.twitter.com/JAIlkLH9HQ
— Jesse (@jershli) December 14, 2022
Morocco's national team writes history in golden letters#MoroccoVsFrance #Morocco pic.twitter.com/tNslBGYTbG
— jack Owen (@firla_putri) December 14, 2022
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में झटके 5 विकेट, अपने नाम की खास उपलब्धि