FIFA WC 2022: क्वार्टर फाइनल में ब्राजील की हार से बेहद दुखी हैं नेमार, इंटरनेशनल फुटबॉल से ले सकते हैं संन्यास
FIFA WC 2022: मुकाबले के पेनल्टी शूटआउट में जाते ही नेमार काफी निराश दिखे थे और फिर जब उनकी टीम हारी तो वह अपने आंसू रोक नहीं पाए.
![FIFA WC 2022: क्वार्टर फाइनल में ब्राजील की हार से बेहद दुखी हैं नेमार, इंटरनेशनल फुटबॉल से ले सकते हैं संन्यास fifa world cup 2022 neymar sad after brazil knocked out may announce retirement from international football FIFA WC 2022: क्वार्टर फाइनल में ब्राजील की हार से बेहद दुखी हैं नेमार, इंटरनेशनल फुटबॉल से ले सकते हैं संन्यास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/10/4f1cabc25c4f239ee34b783fe72debca167065145724176_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ब्राजील का सफर क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गया. क्रोएशिया के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में नेमार एंड कंपनी को हार मिली और वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. मुकाबले के पेनल्टी शूटआउट में जाते ही नेमार काफी निराश दिखे थे और फिर जब उनकी टीम हारी तो वह अपने आंसू रोक नहीं पाए. नेमार इस हार से इतने दुखी हैं कि वह जल्द ही इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास ले सकते हैं.
ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता. मेरे हिसाब अभी बात करना उचित नहीं है क्योंकि फिलहाल माहौल गर्म है. शायद मैं सीधा नहीं सोच रहा हूं. यह कहना कि यह अंत होगा शायद जल्दबाजी होगी, लेकिन मैं किसी बात की गारंटी भी नहीं ले सकता हूं. देखते हैं कि आगे जाकर क्या होता है. मैं फिलहाल यह सोचना चाहता हूं कि क्या अच्छा होगा और मैं क्या कर सकता हूं. ब्राजील के लिए खेलने का दरवाजा मैं बंद नहीं करूंगा, लेकिन इसकी 100 प्रतिशत गारंटी भी नहीं दे पाउंगा.
नेमार ने की है पेले की बराबरी
क्रोएशिया के खिलाफ मुकाबले में निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी थी, लेकिन 30 मिनट के अतिरिक्त समय के पहले हाफ में नेमार ने गोल दागकर ब्राजील को बढ़त दिलाई थी. हालांकि, थोड़ी ही देर बार क्रोएशिया ने स्कोर बराबर कर लिया और फिर मैच पेनल्टी शूटआउट में चला गया. इस एक गोल के साथ ही नेमार ने एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की थी. वह पेले के साथ संयुक्त रूप से ब्राजील के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने हैं. अब दोनों ही खिलाड़ियों के नाम ब्राजील के लिए 77-77 गोल हो चुके हैं. अब अगर नेमार ने दोबारा ब्राजील के लिए नहीं खेला तो अलग बात है, लेकिन अगर खेलते रहे तो वह ब्राजील के लिए सर्वाधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी बनेंगे.
यह भी पढ़ें:
FIFA WC 2022: अंतिम-4 टीमों के नाम हुए तय, जानें कब और किसके बीच होने हैं सेमीफाइनल मुकाबले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)