Qatar Fifa World Cup: अगले महीने कतर में होने जा रहे फीफा वर्ल्ड कप से पहले कतर एयरवेज ने बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने 18 जगहों की फ्लाइट को रद्द कर दिया है ताकि वर्ल्ड कप के लिए कतर आने वाले फैंस को कोई भी असुविधा ना हो. कंपनी का मानना है कि अगले महीने शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए भारी संख्या में फैंस कतर आएंगे और इसके लिए वे हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जगह बनाना चाहते हैं.
कतर एयरवेज के चीफ एक्सीक्यूटिव अकबर अल बाकेर ने बताया है कि उनकी प्राथमिकता उन सैकड़ों फ्लाइट को है जो टूर्नामेंट के लिए उनके देश में आने वाले हैं. कतर को उम्मीद है कि टूर्नामेंट के लिए उनके यहां रोजाना 500 शटल फ्लाइट के अलावा सैकड़ों चार्टर विमान और प्राइवेट जेट भी आने वाले हैं. टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस मे अकबर अल बाकेर ने कहा, “वास्तव में हमने कोई नई जगह नहीं चुना है. इसके विपरीत हमने 18 जगहों की फ्लाइट निरस्त करने का फैसला लिया है जिससे कि हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फैंस के लिए जगह बन सके. फिलहाल हमारी प्राथमिकता कतर एयरवेज नेटवर्क नहीं है बल्कि हमारा पूरा ध्यान उन सभी देशों को आजादी देने का है जो भारी संख्या में यात्रियों को लेकर आने वाले हैं.”
कतर में होने जा रहे वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कतर ने वर्ल्ड कप के लिए कई वर्ल्ड क्लास स्टेडियमों का निर्माण कराया है. इनमें सबसे बड़ा स्टेडियम 80000 दर्शकों की क्षमता वाला है तो वहीं सबसे छोटे स्टेडियम में भी 40000 लोग मैच का लुत्फ ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें:
Lionel Messi Retirement: मेसी संन्यास को लेकर किया बड़ा ऐलान, कतर में खेलेंगे आखिरी विश्वकप