FIFA WC 2022 Points Table: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) अपनी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. अब तक कुल 14 टीमें राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. 32 में से कुल 16 टीमें अगले राउंड में जाएंगी. सभी ग्रुप में मौजूद नंबर एक और दो की टीमें अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी. आज ग्रुप-एच की चारों टीमें अपने-अपने आखिरी मैच खेलेंगी. इसके अलावा ग्रुप-जी की भी चारों टीमें आपस में भिड़ेंगी. दोनों ही ग्रुप से नंबर दो की टीमों अपने-अपने आखिरी मैच के बाद सामने आ जाएंगी. इन टीमों ने अब तक अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है....
ग्रुप-ए
ग्रुप-ए में नीदरलैंड्स और सेनेगल ने राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालिफाई किया है. इसमें नीदरलैंड्स नंबर वन पर मौजूद है. इसके अलावा सेनेगल नंबर पर मौजूद है. नीदरलैंड्स के पास 7 प्वाइंट्स मौजूद हैं. वहीं, सेनेगल के पास 6 प्वाइंट्स मौजूद हैं.
ग्रुप-बी
ग्रुप-बी में इंग्लैंड और यूएसए ने अगले राउंड के लिए क्वालिफाई किया है. इंग्लैंड 7 प्वाइंट्स के साथ नंबर एक पर मौजूद हैं. वहीं, यूएसए 5 प्वाइंट्स के साथ नंबर दो पर मौजूद है.
ग्रुप-सी
इस ग्रुप में अर्जेंटीना और पोलैंड ने अगले राउंड के लिए क्वालिफाई किया है. अर्जेंटीना 6 अंकों के साथ नंबर वन और पोलैंड 4 अंकों के साथ नंबर दो पर मौजूद है.
ग्रुप-डी
इस ग्रुप में फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया ने राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालिफाई किया है. फ्रांस ग्रुप में नंबर एक पर मौजूद है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया नंबर दो पर मौजूद है. दोनों ही टीमों के पास 6-6 अंक हैं.
ग्रुप-ई
ग्रुप-ई में जापान ने 6 प्वाइंट्स के साथ नंबर पर रहते हुए क्वालिफाई किया है. वहीं, स्पेन ने 4 अंक हासिल करते हुए क्वालिफाई किया है. स्पेन ग्रुप में नंबर दो पर रही.
ग्रुप-एफ
इस ग्रुप में मोरक्को और क्रोएशिया ने अगले राउंड के लिए क्वालिफाई किया है. जहां मोरक्को नंबर एक पर है. वहीं, क्रोएशिया नंबर दो पर मौजूद है. मोरक्को के पास 7 प्वाइंट्स है. वहीं, क्रोएशिया के पास 5 प्वाइंट्स हैं.
ग्रुप-एच
इस ग्रुप में अभी सिर्फ ब्राज़ील ने राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालिफाई किया है. वहीं, स्विटज़रलैंड अपना अगला मैच जीतकर या ड्रॉ करके अगले राउंड में जगह बना सकती है.
ग्रुप-जी
इस ग्रुप में पुर्तगाल नंबर एक पर मौजूद है. अभी सिर्फ पुर्तगाल ने 6 प्वाइंट्स हासिल कर अगले राउंड के लिए क्वालिफाई किया है. वहीं, घाना अपना अगला मैच जीतकर या ड्रॉ करके राउंड ऑफ-16 में जगह बना लेगी.
गौरतलब है कि राउंड ऑफ-16 के मुकाबलों की शुरुआत 3 दिसंबर से होगी. इस राउंड में सभी मुकाबले नाकआउट होंगे. हारने वाली टीमें बाहर हो जाएगी, सिर्फ जीतने वाली टीम ही अगले राउंड में जगह बनाएगी.
ये भी पढ़ें...