FIFA WC 2022: क्या पहले मिले यलो कार्ड का असर सेमीफाइनल और फाइनल पर हो सकता है? जानें क्या है निलंबित करने का नियम
FIFA World Cup 2022: फुटबॉल के खेल में अपनी टीम को मैच में बनाए रखने के लिए खिलाड़ी लगातार कोशिश करते रहते हैं, लेकिन फिजिकल गेम होने के कारण कई बार फाउल भी कर बैठते हैं.
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप के दौरान टीमों को अपने खेल के अलावा और भी कई चीजों पर ध्यान रखना होता है. फुटबॉल के खेल में अपनी टीम को मैच में बनाए रखने के लिए खिलाड़ी लगातार कोशिश करते रहते हैं, लेकिन फिजिकल गेम होने के कारण कई बार फाउल भी कर बैठते हैं. फाउल करने पर खिलाड़ी येलो या रेड कार्ड भी दिखा दिए जाते हैं और इन कार्ड्स का आगे के मैचों पर असर भी पड़ता है. आइए जानते हैं इस वर्ल्ड कप में कार्ड्स का क्या असर पड़ रहा है.
किस तरह निलंबित हो सकता है खिलाड़ी?
यदि किसी खिलाड़ी को दो मैचों में एक-एक येलो कार्ड भी मिले तो भी वह अगले मैच से बाहर हो जाएगा. यदि खिलाड़ी का फाउल इतना गंभीर है कि उसे सीधे रेड कार्ड दिखाया गया तो उसका अगले मैच से बाहर होना तय ही है. फुटबॉल लीग्स में एक ही मैच में दो येलो मिलने पर अगले मैच से बाहर होने का नियम है.
ग्रुप स्टेज के कार्ड नॉकआउट में जोड़े जाएंगे?
ग्रुप स्टेज में मिले कार्ड्स नॉकआउट में भी जोड़े जाएंगे. यदि किसी खिलाड़ी को ग्रुप स्टेज में येलो कार्ड मिला था तो वह राउंड ऑफ 16 मैच में येलो कार्ड पाकर क्वार्टर फाइनल या फिर क्वार्टर फाइनल में येलो कार्ड पाकर सेमीफाइनल से बाहर हो सकता है. क्वार्टर फाइनल से सेमीफाइनल में कार्ड को नहीं जोड़ा जाएगा तो यदि किसी खिलाड़ी को सेमीफाइनल में कार्ड मिलता भी है तो वह फाइनल के लिए निलंबित नहीं होगा. अर्जेंटीना के दो खिलाड़ी सेमीफाइनल मैच के लिए निलंबित किए गए हैं क्योंकि उन्होंने पहले के कार्ड मिलाकर अपने दो येलो कार्ड पूरे कर लिए थे. हालांकि, सेमीफाइनल में यदि किसी को कार्ड मिलेगा तो भी इसका असर फाइनल में उसके हिस्सा लेने पर नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: