FIFA World Cup 2022 Qatar: स्पेन फुटबॉल टीम के मैनेजर लुईस एनरिके ने छोड़ा अपना पद, राउंड ऑफ 16 से बाहर हुई थी टीम
FIFA World Cup 2022 Qatar: मोरक्को के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में हारकर टीम के बाहर होने के बाद एनरिके ने आपसी सहमति के साथ अपने पद को छोड़ दिया है.
![FIFA World Cup 2022 Qatar: स्पेन फुटबॉल टीम के मैनेजर लुईस एनरिके ने छोड़ा अपना पद, राउंड ऑफ 16 से बाहर हुई थी टीम FIFA World Cup 2022 Qatar Luis Enrique steps down as Spain coach following shock World Cup exit FIFA World Cup 2022 Qatar: स्पेन फुटबॉल टीम के मैनेजर लुईस एनरिके ने छोड़ा अपना पद, राउंड ऑफ 16 से बाहर हुई थी टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/fc5f0dd413c66aff8f4569fd28d8e8dd1670521742603581_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FIFA World Cup 2022 Qatar: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के राउंड ऑफ 16 से स्पेन के बाहर होने के साथ ही एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम के मैनेजर लुईस एनरिके ने अपना पद छोड़ दिया है. मोरक्को के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में हारकर टीम के बाहर होने के बाद एनरिके ने आपसी सहमति के साथ अपने पद को छोड़ दिया है. 2018 में स्पेन के कोच बनने वाले एनरिके का कार्यकाल काफी सफल रहा था, लेकिन वर्ल्ड कप में उनकी टीम ने काफी निराश किया.
फर्नांडो हिएरो की जगह आए थे एनरिके
2018 वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद एनरिके ने स्पेन के कोच का पद संभाला था. 2019 में कैंसर से जूझ रही बेटी के इलाज के लिए एनरिके कुछ समय के लिए टीम से दूर हुए थे, लेकिन फिर बेटी का निधन हो जाने के बाद उन्होंने दोबारा टीम ज्वाइन कर लिया था. 2020 यूरो के लिए एनरिके ने 26 लोगों को चुनने की छूट होने के बावजूद केवल 24 लोगों को ही चुना था और उनकी टीम में रियल मैड्रिड का कोई खिलाड़ी शामिल नहीं था. भारी विरोध के बावजूद उनकी टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी.
2008 से कोचिंग कर रहे हैं एनरिके
बार्सिलोना और स्पेन के मिडफील्डर रह चुके एनरिके ने 2008 में बार्सिलोना की B टीम के साथ कोचिंग की शुरुआत की थी. रोमा और सेल्टा जैसी टीमों को मैनेज करने के बाद उन्होंने 2014 में बार्सिलोना की मुख्य टीम को मैनेज करना शुरू किया. जून 2017 में अपना यह रोल छोड़ने से पहले उन्होंने चैंपियन्स लीग, दो बार ला-लीगा, तीन बार कोपा डेल रे, सुपर कप, क्लब वर्ल्ड कप और स्पैनिश सुपर कप का खिताब जीता था.
यह भी पढ़ें:
FIFA WC 2022: वर्ल्ड कप फाइनल में मेसी और रोनाल्डो के बीच होगा मुकाबला? जानिए कैसे हो सकता है संभव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)