FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में अब तक आठ में से चार ग्रुपों के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन चार ग्रुपों में से राउंड ऑफ-16 में पहुंचने वाली आठ टीमें भी तय हो गई हैं. ग्रुप-ए से नीदरलैंड्स और सेनेगल, ग्रुप-बी से इंग्लैंड और यूएसए, ग्रुप-सी से अर्जेंटीना और पोलैंड व ग्रुप-डी से फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया नॉक आउट स्टेज में पहुंची हैं. इन आठ टीमों में कौन किससे भिड़ेगा और इनके मुकाबले कब खेले जाएंगे? यहां पढ़ें...


1. नीदरलैंड्स बनाम यूएसए: राउंड ऑफ-16 का यह पहला मुकाबला होगा. नीदरलैंड्स की टीम ग्रुप-ए में टॉप पर रही, वहीं यूएस की टीम ग्रुप-बी में दूसरे पायदान पर रही. दोनों टीमें खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी. यह मैच 3 दिसंबर की रात 8.30 बजे खेला जाएगा.


2. अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया: अर्जेंटीना ग्रुप-सी की टॉपर है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-डी में दूसरा स्थान हासिल किया है. यह दोनों टीमें अहमद बिन अली स्टेडियम में टकराएंगी. यह मैच 3 दिसंबर की देर रात (4 दिसंबर) 12.30 बजे शुरू होगा.


3. फ्रांस बनाम पोलैंड: ग्रुप-डी की टॉपर फ्रांस की भिड़ंत ग्रुप-सी में दूसरे स्थान पर रही पोलैंड से होगी. यह मैच 4 दिसंबर की रात 8.30 बजे खेला जाएगा. दोहा के अल थुमामा स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.


4. इंग्लैंड बनाम सेनेगल: इंग्लैंड की टीम ग्रुप-बी में अपने दो मैचों में जीत और एक मैच में ड्रॉ के बाद टॉप पर रही. उधर, सेनेगल ने ग्रुप-ए में इक्वाडोर को पछाड़ कर दूसरा स्थान हासिल किया. यह दोनों टीमें 4 दिसंबर को देर रात 12.30 बजे (5 दिसंबर) भिड़ेगी. यह मुकाबला अल बेत स्टेडियम में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें...


Achraf Hakimi: मां करती थी घरों की सफाई, पिता लगाते थे सड़क पर ठेला; ऐसी है मोरक्को के स्टार डिफेंडर हकीमी की कहानी