FIFA World Cup 2022 TUNISIA vs FRANCE: फीफा विश्वकप 2022 में अब तक कई विवाद सामने आए हैं. इस बीच ट्यूनीशिया और फ्रांस के बीच खेले गए मैच को लेकर बड़ा विवाद हुआ है. इस मुकाबले में फ्रांस के लिए एंटोनी ग्रीजमैन ने एक गोल किया था. उन्होंने स्टॉपेज टाइम के आठवें और अंतिम मिनट में ग्राउंडेड शॉट से गोल किया. लेकिन इसे वीडियो असिस्टेंट रेफरी ने खारिज कर दिया. अब इस गोल लेकर विवाद बढ़ गया है. फ्रांस फुटबॉल महासंघ ने इस गोल लेकर फीफा से आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई है.


फीफा विश्वकप के ग्रुप डी में ट्यूनीशिया और फ्रांस के बीच बुधवार को मैच खेला गया. इसमें ट्यूनीशिया ने 1-0 से दर्ज की. हालांकि फ्रांस पर इस हार का प्रभाव नहीं पड़ा. वह प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन इस मुकाबले के बाद एक बड़ा विवाद सामने आए. मैच के दौरान फ्रांस के लिए एंटोनी ग्रीजमैन ने गोल कर दिया. लेकिन वीडियो असिस्टेंट रेफरी ने इसे खारिज कर दिया. इस गोल को ऑफसाइड करार दे दिया गया था.


इस गोल लेकर विवाद होने का कारण है कि ग्रीजमैन को क्रॉस मिला तो वह ऑफसाइड पॉजिशन पर थे, लेकिन वह फिर पीछे हटे और उन्होंने ऑनसाइड से गोल दाग दिया.  फ्रांस फुटबॉल संघ ने इस गोल को लेकर फीफा से शिकायत की है. फ्रांस का कहना है कि गलत तरीके से गोल को खारिज किया गया है.


गौरतलब है कि फ्रांस ने राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है. इसमें उसका रविवार को पोलैंड से मुकाबला होगा. रविवार को अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी मैच खेला जाएगा. इन टीमें के साथ-साथ इंग्लैंड और सेनेगल ने भी राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है. जबकि जापान और कोएशिया की टीमें सोमवार को मैच खेलेंगी.


 


यह भी पढ़ें : Bravo IPL Retirement: ब्रावो को चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाया बॉलिंग कोच, जानें कैसा रहा अब तक का करियर