FIFA WC 2022: लियोनल मेसी की अर्जेंटीना का वर्ल्ड कप जीतना तय? ये दो संयोग कर रहे हैं इशारा
FIFA WC: फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्जेंटीना और फ्रांस की टीम ने अपनी जगह बना ली है. हालांकि दो संयोग के आधार पर इस बार अर्जेंटीना का वर्ल्ड कप जीतने का सपना सच हो सकता है.
![FIFA WC 2022: लियोनल मेसी की अर्जेंटीना का वर्ल्ड कप जीतना तय? ये दो संयोग कर रहे हैं इशारा FIFA World Cup 2022 Will Lionel Messi Argentina win the World Cup 2022 see the two coincidence here FIFA WC 2022: लियोनल मेसी की अर्जेंटीना का वर्ल्ड कप जीतना तय? ये दो संयोग कर रहे हैं इशारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/68023fe5be88f07959f194ab7e9228261671072820884127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FIFA World Cup 2022, Final: कतर में हो रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के दोनों फाइनलिस्ट पक्के हो गए हैं. एक ओर लियोनल मेसी की अर्जेंटीना फाइनल में पहुंची है तो वहीं दूसरी ओर काइलिन म्बापे की फ्रांस ने फाइनल में जगह बनाई है. अब अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच विश्व कप के फाइनल में खिताबी मुकाबले के लिए टक्कर होगी. हालांकि इस मुकाबले से पहले दो ऐसे संयोग निकलकर सामने आ रहे हैं जिसके आधार पर यह माना जा रहा है कि इस बार अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे लियोनल मेसी अपनी टीम को खिताब दिला देंगे. ऐसे में आज हम आपको दोनों संयोग के बारे में बताएंगे.
पेनाल्टी बना पहला संयोग
अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंच गई है. हालांकि अपने ग्रुप सी के आखिरी और तीसरे मुकाबले में पोलैंड के खिलाफ लियोनल मेसी को पेनाल्टी का एक मौका मिला था. मेसी इस मौके को भूना नहीं पाए थे. हालांकि अर्जेंटीना ने यह मैच पोलैंड से 2-0 से जीता था. पर यह पहला मौका नहीं था जब की स्टार प्लेयर तीसरे मैच में गोल करने से चूक गए हो. इससे पहले अर्जेंटीना के ही दो स्टार प्लेयर मारियो कैम्पस (1978) और डिएगो माराडोना (1986) में गोल करने से चूक गए थे पर इन दोनों ही सालों में अर्जेंटीना की टीम वर्ल्ड कप चैंपियन बनीं. ऐसे में इस संयोग के आधार पर लियोनल मेसी की अर्जेंटीना का इस बार भी चैंपियन बनना तय लग रहा है.
PSG क्लब बना दूसरा संयोग
मेसी के वर्ल्ड कप जीतने का दूसरा संयोग पीएसजी क्लब से जुड़ा हुआ है. जिसके लिए वह खेलते हैं. दरअसल, साल 2001 में ब्राजील के दिग्गज प्लेयर रोनाल्डिहो इस क्लब से जुड़े थे. क्लब से जुड़ने के एक साल के बाद यानि साल 2002 में ब्राजील वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हुआ था.
रोनाल्डिहो के बाद काइलिन म्बापे साल 2017 में पीएसजी क्लब से जुड़े थे और फिर साल 2018 में फ्रांस ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.
इस बार भी ऐसा ही संयोग बन रहा है. दरअसल, मेसी ने साल 2021 में पीएसजी क्लब ज्वाइन किया था और साल 2022 में अर्जेंटीना की टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. ऐसे में इस संयोग के आधार पर भी कहा जा रहा है कि मेसी की अर्जेंटीना इस बार वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब होगी.
यह भी पढ़ें:
Kane Williamson ने छोड़ी न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी, इस खिलाड़ी को बनाया गया नया कैप्टन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)