Emiliano Martinez In India: सोमवार को अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी एमिलियानो मार्टिनेज कोलकाता पहुंचे. इसके बाद वह मोहन बागान गए. दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अर्जेंटीना ने अपने नाम किया था, एमिलियानो मार्टिनेज इस वर्ल्ड कप विनिंग टीम के गोलकीपर थे. कोलकाता और मोहन बागान दौरे से पहले अर्जेंटीना के 2022 फीफा विश्व कप विजेता गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना से मुलाकात की. एक लंबे पोस्ट में गोलकीपर ने देश का दौरा करने का अपना अनुभव शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दरअसल, यह एमिलियानो मार्टिनेज के साउथ एशिया टूर का हिस्सा है.


सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल


वहीं, सोशल मीडिया पर मोहन बागान ने एमिलियानो मार्टिनेज का वीडियो शेयर किया है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.









 


मोहन बागान की जर्सी में दिखे एमिलियानो मार्टिनेज


इससे पहले सोमवार को एमिलियानो मार्टिनेज कोलकाता के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर विधायक सुजीत बोस समेत कई बड़े शख्सियतों ने एमिलियानो मार्टिनेज का स्वागत किया. वहीं, एमिलियानो मार्टिनेज मोहन बागान के कलर में नजर आए. दरअसल, फुटबॉल क्लब मोहन बागान ने 5 सदस्यीय एक कमिटी बनाई है. इस कमिटी के जनरल सेक्रेटरी देबाशीष दत्ता हैं. गौरतलब है कि इससे पहले अर्जेंटीना के 2022 फीफा विश्व कप विजेता गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें-


Guru Purnima 2023: सचिन तेंदुलकर ने अपने गुरु रमाकांत आचरेकर को कुछ इस तरह किया याद, लिखी दिल छू लेने वाली बातें