FIFA WC 2026 Venues: खत्म होने वाला है कतर में चल रहा फीफा वर्ल्ड कप, जानें किन-किन शहरों में होंगे 2026 वर्ल्ड कप के मुकाबले?
FIFA WC 2026 Venues: फीफा वर्ल्ड कप 2022 की समाप्ति होने वाली है और इसके खत्म होते ही फैंस चार साल तक दोबारा इस मेगा इवेंट की वापसी देखने की तैयारी करेंगे.
FIFA WC 2026 Venues: फीफा वर्ल्ड कप 2022 की समाप्ति होने वाली है और इसके समाप्त होते ही फैंस चार साल तक दोबारा इस मेगा इवेंट की वापसी देखने की तैयारी करेंगे. अगला वर्ल्ड कप 2026 में खेला जाना है और इसे तीन देश मिलकर होस्ट करने वाले हैं. 2026 वर्ल्ड कप के मैच अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में खेले जाने हैं. कुल मिलाकर 16 शहरों में वर्ल्ड कप के मैच खेले जाने हैं. आइए जानते हैं कहां-कहां अगले वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे.
2026 वर्ल्ड कप के होस्ट सिटी
अमेरिका के सबसे अधिक 11 शहरों को वर्ल्ड कप के मैच आयोजित करने का मौका मिलेगा. इसके बाद मैक्सिको के तीन और कनाडा के दो शहर भी वर्ल्ड कप के मैच आयोजित करेंगे. अमेरिका में अटलांटा, बोस्टन, डलास, हूस्टन, कंसास सिटी, लॉस एंजलिस, मियामी, न्यू यॉर्क, फिलाडेल्फिया, सैन फ्रैंसिस्को और सिएटल में वर्ल्ड कप मैच खेले जाएंगे. मैक्सिको में गुआडालाजारा, मैक्सिको सिटी औक मोंटेर्री तथा कनाडा में टोरंटो और वैंकूवर में वर्ल्ड कप के मैच खेले जाने हैं.
कतर में सेमीफाइनल तक पहुंचा है कारवां
वर्तमान समय में चल रहा वर्ल्ड कप का कारवां सेमीफाइनल तक पहुंच गया है. क्रोएशिया, अर्जेंटीना, फ्रांस और मोरक्को ने अंतिम-4 में अपनी जगह बनाई है. क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस और मोरक्को की भिड़ंत होगी. मोरक्को का सेमीफाइनल में पहुंचना काफी चौंकाने वाली बात लगती है, लेकिन उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास बनाया है. फ्रांस की टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए अच्छी लय दिखाई है. अंतिम-4 के मुकाबलों में रोमांच का तड़का लगने की पूरी उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: