एक्सप्लोरर
Advertisement
FIFA World Cup 3rd Day: आज खेले जाएंगे 3 मैच, सुपरस्टार मेस्सी पर रहेंगी सबकी नज़रें
फुटबाल जगत के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना पहली बार इस फीफा विश्व कप 2018 में आइसलैंड के खिलाफ अपना मैच खेलेगी.
FIFA World Cup 3rd Day: फीफा विश्व कप में आज चार मैच खेले जाएंगे. दोपहर 3.30 बजे ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस टकराएंगे. शाम 6.30 बजे अर्जेंटीना और आइसलैंड की टक्कर होगी. रात 9.30 बजे पेरू की भिड़ंत डेनमार्क से होगी और आज का आखिरी मुकाबला रात 12.30 बजे क्रोएशिया और नाइजीरिया के बीच है.
कजान- आस्ट्रेलिया के सामने फ्रांस की कड़ी चुनौती- क्वालीफाईंग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला फ्रांस फीफा विश्व कप 2018 में आज आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत जीत के प्रबल दावेदार के रूप में करेगा और उसकी निगाह ग्रुप सी के इस मैच में पूरे अंक हासिल करके आगे की चुनौतियों के लिये शानदार मंच तैयार करने पर होगी. मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3.30 बजे शुरु होगा.
मास्को- आइसलैंड पर बड़ी जीत से आगाज करने उतरेगा मेस्सी का अर्जेंटीना- फुटबाल जगत के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना पहली बार इस फीफा विश्व कप 2018 में खेल रहे आइसलैंड के खिलाफ आज बड़ी जीत दर्ज करके अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत करने की कोशिश करेगा. विश्व कप में ग्रुप डी में सभी टीमें लगभग बराबरी की हैं. इसमें आइसलैंड को ही कुछ कमजोर माना जा रहा है लेकिन पिछले दो वर्षों में उसने शानदार प्रदर्शन किया और ऐसे में उसे कम करके आंकना किसी भी टीम के लिये भूल होगी. मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा.
सारान्स्क- पेरू की वापसी का मजा किरकिरा करने उतरेगा डेनमार्क- लंबे समय बाद फुटबाल महासमर में भाग ले रही पेरू की टीम फीफा विश्व कप 2018 के अपने शुरुआती मैच में आज जब डेनमार्क और उसके स्टार मिडफील्डर क्रिस्टियन एरिक्सन का सामना करेगी तो उसका दारोमदार पाओलो गुएरेरो पर टिका रहेगा जो डोपिंग के कारण लगे प्रतिबंध को भुलाकर खुद को साबित करने के लिये मैदान पर उतरेंगे. मैच रात 9.30 बजे से खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Fifa World Cup 2018: रोनाल्डो की हैट्रिक, स्पेन और पुर्तगाल के बीच ड्रा रहा मुकाबला
Fifa World Cup 2018: मोरक्को ने किया आत्मघाती गोल, ईरान को मिली 1-0 से जीत
फीफा विश्व कप: गिमेनेज के गोल से उरुग्वे ने मिस्र को 1-0 से हराया
फीफा विश्व कप: 36 साल बाद मिले मौके को भुनाना चाहेगा पेरू
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
बॉलीवुड
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion