Qatar fire: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में अब तक कई विवाद सामने आ चुके हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें फैंस आपस में मारपीट कर रहे है. इसके अलावा चोरी की भी खबरें वहां से आती रही हैं. लेकिन अब एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कतर के लुसैल स्टेडियम के पास भयंकर आग लग गई है. यह हादसा ऐसे वक्त हुआ जब देर रात अर्जेंटीना और मैक्सिको के बीच इसी स्टेडियम में ग्रुप मैच खेला जाएगा. अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए लियोनेल मेसी की टीम को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. 


फैन विलेज के पास हुआ हादसा


कतर स्टेडियम के पास जिस बिल्डिंग में आग लगी है वह फैन विलेज की बिल्कुल करीब है. इस विलेज में विदेश से आए फुटबॉल फैंस ठहरे हुए हैं. कतर की इंटीरियर मिनिस्ट्री ने विश्व कप फैन विलेज के पास स्थल पर आग लगने की पुष्टि की है. मंत्रालय के मुताबिक, आग एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में दोपहर बाद लगी. यह बिल्डिंग अलग एरिया में है. हालांकि इस हादसे में अभी तक किसके हताहत होने की पुष्टि नहीं की गई है. आग इतनी भयंकर थी की मीलों दूर से धुआं दिखाई दे रहा था. 


देर रात खेला जाएगा मैच


लुसैल स्टेडियम में आज विश्व चैंपियन रहे अर्जेंटीना और मैक्सिको के बीच मैच खेला जाएगा. लियोनेल मेसी की टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा. अगर अर्जेंटीना इस मैच में हार जाता है तो विश्व कप में उसकी राह काफी मुश्किल हो जाएगी. 24 नवंबर को अर्जेंटीना को ओपनर मैच में सऊदी अरब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. सऊदी टीम ने यह मुकाबला वापसी करते हुए 2-1 के अंतर से जीता था. मैक्सिको के खिलाफ मुकाबले में ज्यादातर दबाव मेसी की टीम पर होगा.


यह भी पढ़ें:


FIFA WC: अर्जेंटीना को हराने वाली सऊदी अरब टीम पर मेहरबान हुए प्रिंस सलमान, खिलाड़ियों को देंगे Rolls Royce Phantom


FIFA World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनीशिया को 1-0 से दी शिकस्त, जानिए इस मैच से जुड़े कुछ खास फैक्ट्स