Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फीफा वर्ल्ड कप 2018: 20 साल बाद फ्रांस ने रचा इतिहास, दूसरी बार किया खिताब पर कब्जा
रूस के लुज्निकी स्टेडियम में कल खेले गए फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में फ्रांस का मुकाबला क्रोएशिया से था. (फोटो: FIFA.COM)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबेल्जियम के गोलकीपर थिबाउट कुर्टियोस को शानदार गोलकीपिंग के लिए गोल्डन ग्लव्स का पुरस्कार दिया गया. उन्होंने इस विश्व कप में सबसे ज्यादा 27 बचाव किए जिसके कारण वह इस पुरस्कार के हकदार बने. (फोटो: FIFA.COM)
इंग्लैंड की टीम भले ही फीफा विश्व कप में चौथे स्थान पर रही पर कप्तान हैरी केन ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छह गोल कर गोल्डन बूट हासिल करने में सफल रहे. (फोटो: FIFA.COM)
यह दूसरा मौका है जब फ्रांस वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहा है. इससे पहले फ्रांस 1998 में अपने घर में खेला गया वर्ल्ड कप जीतकर पहली बार चैंपियन बना था. (फोटो: FIFA.COM)
इवान पेरीसिच ने 28वें मिनट में गोल कर क्रोएशिया को 1-1 की बराबरी पर ला दिया था. हालांकि 38वें मिनट में फ्रांस को पेनाल्टी मिली जिसे उसके स्टार खिलाड़ी एंटोनी ग्रीजमैन ने गोल में तब्दील कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया. (फोटो: FIFA.COM)
दूसरे हाफ में पॉल पोग्बा ने 59वें मिनट में बॉक्स के बाहर से गेंद को नेट में डाल फ्रांस को 3-1 की बढ़त दिला दी. छह मिनट बाद कीलियन एमबाप्पे ने फ्रांस को 4-1 से आगे कर दिया. (फोटो: FIFA.COM)
मैच का पहला गोल ऑन गोल रहा. क्रोएशिया के मारियो मांजुकिक अपने ही गोलपोस्ट में गेंद मार बैठे. यह इस वर्ल्ड का रिकॉर्ड 12वां ऑन गोल था और इस गोल से फ्रांस ने 1-0 की बढ़त ले ली. (फोटो: FIFA.COM)
टूर्नामेंट में 'यंग प्लेयर ऑफ द वर्ल्ड कप' यानि सबसे शानदार युवा खिलाडी़ का अवॉर्ड फ्रांस के एमबापे के नाम रहा. तो वहीं पहली बार फाइनल में पहुंचने के लिए क्रोएशिया के कप्तान लुका मॉड्रिड वर्ल्ड कप का 'गोल्डन बॉल अवॉर्ड' दिया गया, जो वर्ल्ड कप के सबसे बेहतरीन खिलाड़़ी के नाम जाता है. (फोटो: FIFA.COM)
दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली फ्रांस के कोच दिदिएर डेसचेम्पस बतौर खिलाड़ी और कोच के रूप में वर्ल्ड कप जीतने वाले दुनिया के तीसरे शख्स बन गए हैं. डेसचेम्पस ने इससे पहले 1998 में खिताब जीता था, उस समय वह खिलाड़ी के रूप में टीम में थे. (फोटो: FIFA.COM)
बहरहाल 69वें मिनट में ओन गोल करने वाले मेनजुकिच ने गोल कर अपनी गलती जरूर धो ली लेकिन क्रोएशिया के लिए ये काफी नहीं होने वाला था. इंजरी टाइम में क्रोएशिया ने गोल की हर नाकाम कोशिश की और हूटर बजते ही फ्रांस का जश्न शुरू हो गया. (फोटो: FIFA.COM)
मैच में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया. (फोटो: FIFA.COM)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -