(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फीफा वर्ल्ड कप 2018 का खिताब फ्रांस के नाम, जानिए- कहानी हर गोल की
20 साल के लंबे इंतजार के बाद फ्रांस को इस ट्रॉफी को चूमने का मौका मिला.
मास्को: फीफा वर्ल्ड कप 2018 के कल फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को हराकर 20 साल बाद दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया. रूस में खेले गए फाइनल में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से करारी शिकस्त दी.
फ्रांस बना वर्ल्ड चैम्पियन
अंतिम मिनट खत्म होने के तुरंत बाद जैसे ही हूटर बजा फ्रांस के फैंस स्टेडियम में झूमने लगें. फैंस के लिए ये जीत, ये जश्न और ये वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उनके जहन में हमेशा कि लिए कैद हो गई. और हो भी क्यों ना आखिर 20 साल के लंबे इंतजार के बाद फ्रांस को इस ट्रॉफी को चूमने का मौका जो मिला.
18 वें मिनट में हुआ पहला गोल
क्रेडिट: फीफा.कॉमफ्रांस के इस एतिहासिक जीत का दरवाजा खुद क्रोएशिया के खिलाड़ी मेनजुकिच ने खोला जब 18वें मिनट में ओन गोल की वजह से क्रोएशिया 0-1 से पीछे हो गया. फ्रांस के 1-0 से आगे निकलने के बाद क्रोएशिया ने वापसी की और 28वें मिनट में पेरेसिच के शानदार गोल की बदौलत स्कोर 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया. लेकिन महज 10 मिनट बाद फ्रांस को गोल करने का दूसरा मौका मिला जिसे 38वें मिनट में मिले पेनाल्टी को ग्रिजमैन ने गोल में तबदील कर दिया. और फ्रांस 2-1 से आगे हो गया.
पहले हाफ में फ्रांस 2-1 से आगे
दूसरे हाफ में फ्रांस का आक्रामक खेल जारी रहा और 59वें मिनट में पोगबा के शानदार गोल की बदौलत फ्रांस को 3-1 से बढ़त मिल गई. और फिर 65 मिनट में एमबाप्पे ने रही सही कसर भी पूरी कर दी. फ्रांस अब 4-1 से आगे हो चुका था और क्रोएशिया को वापसी के लिए चमत्कार की जरूरत थी.
क्रेडिट: फीफा.कॉमबहरहाल 69वें मिनट में ओन गोल करने वाले मेनजुकिच ने गोल कर अपनी गलती जरूर धो ली लेकिन क्रोएशिया के लिए ये काफी नहीं होने वाला था. इंजरी टाइम में क्रोएशिया ने गोल की हर नाकाम कोशिश की और हूटर बजते ही फ्रांस का जश्न शुरू हो गया.
क्रेडिट: फीफा.कॉम1998 के बाद दूसरी बार फ्रांस वर्ल्ड चैम्पियन बना और क्रोएशिया वर्ल्ड कप जीतने से एक कदम दूर रह गया.
ये भी पढ़ें:
France Vs Croatia Final Highlights: फ्रांस दूसरी बार बना फुटबाल चैंपियन, क्रोएशिया को 4-2 से हराया
FIFA World Cup 2018: फ्रांस बना नया वर्ल्ड चैंपियन, क्रोएशिया को 4-2 से दी मात
FIFA FINAL: क्रोएशिया को हराकर चैम्पियन बना फ्रांस, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी बधाई
FIFA WORLD CUP: इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन को मिला गोल्डन बूट
फीफा वर्ल्ड कप : बतौर खिलाड़ी व कोच के रूप में वर्ल्ड कप जीतने वाले तीसरे शख्स बने डेसचेम्पस