नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2018 के कल फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को हराकर 20 साल बाद दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया. रूस में खेले गए फाइनल में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में दोनों टीमों की नज़र सिर्फ सोने की ट्राफी पर थी, जहां फ्रांस ने ट्रॉफी जीतकर 38 मिलियन डॉलर (करीब 260 करोड़ रुपये) की इनामी राशि अपने नाम कर लिया. जबकि हारने वाली टीम क्रोएशिया के हाथ कुल 190 करोड़ रुपये लगे.


किस टीम को कितने रूपये मिले: 

1. चैंपियन फ्रांस को 38 मिलियन डॉलर (लगभग 260 करोड़ रुपये) का इनाम और 18 कैरेट सोने की चमचमाती ट्रॉफी मिली.

फोटो: FIFA.COM

2. वहीं दूसरे स्थान पर रनर्स-अप क्रोएशिया को 28 मिलियन डॉलर (लगभग 190 करोड़ रुपये) का इनाम मिला.

फोटो: FIFA.COM

3. तीसरे स्थान पर बेल्जियम रहा जहां टीम को 24 मिलियन डॉलर (लगभग 164 करोड़ रुपये) का इनाम मिला.



4. चौथे स्थान पर इंग्लैंड रहा जहां उसे 22 मिलियन डॉलर (लगभग 150 करोड़ रुपये) का इनाम दिया गया.

फोटो: FIFA.COM

फीफा ने इस साल हुए वर्ल्ड कप में इनामी राशि में करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस साल फीफा ने इनामी राशि के तौर पर करीब 791 मिलियन डॉलर खर्च कर रहा है. इससे पहले ब्राजील में हुए वर्ल्ड कप में कुल 576 मिलियन डॉलर इनामी राशि के तौर पर खर्च किए गए थे.