फीफा वर्ल्ड कप Highlights: जापान-सेनेगल का मैच ड्रॉ, बाहर हुआ पौलेंड, इंग्लैंड ने पनामा को 6-1 से धोया
ग्रुप-जी के मैच में पनामा को 6-1 से करारी शिकस्त देकर अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया.
नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2018 में कल तीन मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में जहां इंग्लैंड और पनामा की टक्कर हुई तो वहीं दूसरे मुकाबले में जापान और सेनेगल का मैच 2-2 से ड्रॉ हुआ. जबकि तीसरे मुकाबले में कोलंबिया ने पोलैंड को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
इंग्लैंड VS पनामा
कप्तान हैरी केन की शानदार हैट्रिक और जॉन स्टोन्स के दो गोलों की बदौलत इंग्लैंड ने गोलों की बारिश करते हुए रविवार को फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-जी के मैच में पनामा को 6-1 से करारी शिकस्त देकर अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया. इंग्लैंड की दो मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है. इंग्लैंड के अब छह अंक हो गए हैं और वह बड़ी जीत के साथ वर्ल्ड कप के अगले दौर में पहुंच गया है.
केन ने मैच में हैट्रिक लगाई और अब इस वर्ल्ड कप में उनके पांच गोल हो गए हैं. केन वर्ल्ड कप में हैट्रिक लगाने वाले इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी बने हैं. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. केन इस वर्ल्ड कप में हैट्रिक लगाने वाले पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं.
जापान VS सेनेगल
जापान और सेनेगल के बीच फीफा वर्ल्ड कप के एकेतेरिनबर्ग एरिना में रविवार को खेला गया ग्रुप-एच का मैच 2-2 से बराबरी पर खत्म हुआ. इस ड्रॉ के साथ सेनेगल और जापान के चार-चार अंक हो गए हैं, लेकिन बेहतर गोल अंतर के मामले में जापान पहले स्थान पर कायम है.
जो टीम इस मैच में जीत हासिल कर लेती वो अंतिम-16 का टिकट कटा लेती, लेकिन अब दोनों टीमों को अगले मैच का इंतजार करना पड़ेगा साथ ही पोलैंड और कोलंबिया के मैचों पर भी नजरें बनाए रखनी होगी.
कोलंबिया VS पोलैंड
कोलंबिया ने रूस में जारी फीफा वर्ल्ड कप में रविवार देर रात खेले गए ग्रुप एच के अपने दूसरे मुकाबले में पोलैंड को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. कोलंबिया के लिए येरी मीना, रादमेल फालकाओ और जुआन क्वाड्राडो ने गोल दागे और प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा.