Hockey World Cup 2023: हॉकी वर्ल्ड कप की टिकटों की शुरू हुई बुकिंग, जानिए कैसे कर सकेंगे बुक
Hockey World Cup 2023: हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. आप इस विश्व कप की टिकट ऑनलाइन ले सकते हैं.
![Hockey World Cup 2023: हॉकी वर्ल्ड कप की टिकटों की शुरू हुई बुकिंग, जानिए कैसे कर सकेंगे बुक FIH Hockey World Cup 2023 Tickets Sale How to Book Online Tickets Hockey Mens World Cup Hockey World Cup 2023: हॉकी वर्ल्ड कप की टिकटों की शुरू हुई बुकिंग, जानिए कैसे कर सकेंगे बुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/ce2cc504d0b4998d4c8ac5b305e7811b1669365766980127_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FIH Hockey World Cup 2023: 13 जनवरी से भारत में पुरुष हॉकी विश्व कप की शुरूआत होने जा रही है. हॉकी इंडिया ने गुरुवार को इस विश्व कप के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीव पटनायक और हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने 2023 पुरुष हॉकी विश्व का पहला टिकट भी खरीदा है. राउरकेला और भुवनेश्वर में होने वाले इस विश्व कप के टिकट को आप भी बड़े आसानी से बुक कर सकते हैं.
जानिए कैसे बुक होंगे टिकट
एफआईएच हॉकी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 की ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. इस विश्व कप के लिए आप टिकट www.insider.in पर जाकर बुक कर सकते हैं. टिकट बुकिंग की शुरूआत गुरुवार दोपहर 1 बजे से शुरू की गई है. वहीं विश्वकप की पहली टिकट हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खरीदी है. हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन राउरकेला के नए बिरसा मुंडा स्टेडियम और प्रतिष्ठित कलिंगा हॉकी स्टेडियम में किया जाएगा.
वहीं टिकटों के दाम की बात करें तो भारत के मैचों की वेस्ट स्टैंड की टिकट की कीमत 500 रुपये, ईस्ट स्टैंड की कीमत 400 रुपये और नॉर्थ और साउथ स्टैंड की कीमत 200 रुपये रखी गई है. वहीं भारत के अलावा अन्य टीमों के मैच के लिए वेस्ट स्टैंड के लिए 500 रुपये, ईस्ट स्टैंड के लिए 200 रुपये और नॉर्थ और साउथ स्टैंड के लिए 100 रुपये होंगे. वहीं दर्शक फिजिकल टिकट भुवनेश्वर और राउरकेला के स्टेडियम के बॉक्स ऑफिस पर जाकर ले सकते हैं. एक व्यक्ति दो ही टिकट ले सकता है. आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप में 24 से ज्यादा मुकाबले भुवनेश्वर में जबकि 20 मैच राउरकेला में खेला जाएगा. हॉकी के इस महाकुंभ में कुल 16 टीमें एक दूसरे से विश्व कप के लिए एक दूसरे के साथ मुकाबला करेंगी.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड की धरती पर बनाया खास रिकॉर्ड, एमएस धोनी को पीछे छोड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)