अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) की सोमवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में भारतीय पुरुष टीम की नुकसान हुआ है. टीम एक स्थान फिसल कर चौथे पायदान पर आ गई है तो वहीं महिलाओं की टीम एक स्थान ऊपर चढ़कर छठे पायदान पर पहुंच गई हैं.  पुरुष और महिला वर्ग में क्रमश: ऑस्ट्रेलिया (2842.258) और नीदरलैंड (3049.495) की टीमें शीर्ष पर काबिज हैं.


नीदरलैंड की टीम ने छोड़ा पीछे


पुरुष वर्ग में नीदरलैंड (2465.707) ने एफआईएच प्रो लीग में शानदार प्रदर्शन के दम पर तीसरे स्थान पर काबिज भारत (2366.990) को चौथे स्थान पर धकेल दिया. बेल्जियम (2764.735) की टीम दूसरे स्थान पर है.


इस रैंकिंग में जर्मनी (2308.156) पांचवें जबकि हाल ही में फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड की टीम छठे (2171.354) स्थान पर पहुंच गयी. अर्जेंटीना (2147.179) की टीम सातवें स्थान पर खिसक गयी है. शीर्ष 10 में इसके बाद न्यूजीलैंड, स्पेन और मलेशिया का नंबर है.


महिला टीम को हुआ फायदा


महिलाओं की रैंकिंग में अर्जेन्टीना (26744.837) की टीम दूसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया (2440.750), इंग्लैंड (2204.590) और जर्मनी (2201.085) की टीमें क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर बनी हुए हैं.


भारतीय टीम (2029.396) ने छठे स्थान पर स्पेन (2016.149) की जगह ली, जो सातवें पायदान पर खिसक गया. इसके बाद बेल्जियम, न्यूजीलैंड और जापान की टीम शीर्ष 10 में है.


(इनपुट: एजेंसी)


यह भी पढ़ें : IPL 2022 Final मैच में रिपीट हुआ 2011 का ऐतिहासिक पल, 7 नंबर की जर्सी ने छक्का लगाकर दिलाई जीत


पूर्व भारतीय दिग्गज का हार्दिक पांड्या पर बड़ा बयान, कहा- इस खिलाड़ी में रोहित शर्मा जैसी कप्तानी की काबिलियत