Hockey WC 2023 Tickets: कब, कैसे और कितने में ले सकते हैं हॉकी वर्ल्ड कप के मैचों के टिकट?
Hockey WC 2023 Tickets: 2018 की तरह इस बार भी टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं और इसको लेकर फैंस का उत्साह अपने चरम पर है.
Hockey WC 2023 Tickets: FIH हॉकी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 13 जनवरी, 2023 से भुवनेश्वर में होने वाली है जो इस टूर्नामेंट का 15वां संस्करण होगा. 2018 की तरह इस बार भी टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. भारत, बेल्जियम, इंग्लैंड, जर्मनी, नीदरलैंड, स्पेन, फ्रांस, वेल्श, दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना, चिली, जापान, मलेशिया, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें टूर्नामेंट में शिरकत करती नजर आएंगी. आइए जानते हैं टूर्नामेंट के टिकट कब, कहां, कैसे और कितने में खरीदे जा सकेंगे.
Paytm Insider पर खरीदे जा सकते हैं टिकट
टिकट खरीदने के लिए paytm insider की वेबसाइट पर जाना होगा जहां अपना मनपसंद स्टैंड चुनना होगा. भारत के मैचों के लिए वेस्ट स्टैंड की टिकट सबसे महंगी 500 रूपये की होगी. ईस्ट स्टैंड 400 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की टिकट 200 रूपये में मिलेगी. भारत के अलावा अन्य टीमों के मैचों के लिए वेस्ट स्टैंड का टिकट 500 रूपये का ही रहेगा. ईस्ट स्टैंड 200 तो वहीं अन्य दो स्टैंड के टिकट 100-100 रूपये में उपलब्ध होंगे.
कैसे खरीदा जाएगा टिकट?
टिकट खरीदने के लिए paytm insider में स्टैंड सिलेक्ट करने के बाद ओके करना होगा और फिर टिकटों की संख्या सिलेक्ट करनी होगी. आगे जाने पर अपनी उम्र और लिंग का परिचय डालना होगा और इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी. इतना करने के बाद आपको पेमेंट का विकल्प दिखेगा जहां से पेमेंट करके आप टिकट बुक कर सकते हैं. एक व्यक्ति अधिकतम दो टिकट ही खरीद सकेगा और मैच से पहले स्टेडियम के बाहर बॉक्स ऑफिस से फिजिकल टिकट हासिल करना अनिवार्य होगा. यदि आप ग्रुप में बैठना चाहते हैं तो फिजिकल टिकट लेते समय सीटें साथ में करने के लिए बोल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: