बेंगलुरू: विश्व की दो दिग्गज टीमें भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रविवार को यहां होने वाला तीसरा और निर्णायक वनडे मैच रोमाचंक होने की संभावना है. सीरिज में अभी तक दोनों ही टीमों ने एक-एक मुकाबला जीत रखा है. अब दोनों ही टीमें आखिरी मैच जीतकर सीरिज जीतने के इरादे से उतरेंगी. फाइनल मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.


सीरीज के पहले मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया ने जीता वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने वापसी करते हुए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया. मुंबई में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह हराया था वहीं राजकोट में भारत ने हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करके जीत दर्ज की है. अब दोनों ही टीमों की निगाहें सीरिज के आखिरी निर्णायक मुकाबले पर होंगी. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर सीरिज पर कब्जा जमाना चाहेंगी.


दूसरे वनडे में भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी का आगाज किया. जबकि कप्तान विराट कोहली अपने पसंदीदा तीसरे नंबर पर उतरे और श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर आए. अब तीसरे वनडे में भी यही बल्लेबाजी क्रम बरकरार रहने की संभावना है.


गेंदबाजी में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है और टीम तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ ही उतर सकती है. कुलदीप यादव पिछले साल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, हालांकि पिछले मैच में उन्होंने एक ओवर में अलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ के विकेट लेकर खुद को साबित किया था.


वहीं इस मैच से पहले भारत के लिए कुछ मुश्किलें भी हैं. पिछले मुकाबले में फिल्डिंग करते वक्त सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे. टीम को विश्वास है कि वे मैच से पहले फिट हो जाएंगे. इसके अलावा दूसरे वनडे में चोटिल ऋषभ पंत की जगह मनीष पांडे को खेलने का मौका मिला था. अब देखना होगा कि बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज मैच के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं.


टीमें इस प्रकार है :


भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी.


ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिन्स, सीन एबॉट, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एशटन टर्नर, डेविड वार्नर और एडम जंपा.


ये भी पढ़ें


राहुल द्रविड़ से तुलना के एल राहुल बोले- उनके जैसे बल्लेबाज के साथ तुलना सम्मान की बात है


पूर्व भारतीय आलराउंडर बापू नाडकर्णी का निधन, गावस्कर-तेंदुलकर ने जताया शोक