Argentina vs Italy in Finalissima 2022: कोपा अमेरिका चैंपियन अर्जेंटीना (Argentina) और यूरो कप चैंपियन इटली (Italy) बुधवार रात को वेम्बले स्टेडियम में हुए Finalissima 2022 में आमने-सामने थे. इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने इटली को 3-0 से हराकर दूसरी बार Finalissima जीता. यह महा मुकाबला फुटबॉल के इतिहास में अब तक केवल तीन बार हुआ है.


अर्जेंटीना ने यह महा मुकाबला लियोनल मेसी (Lionel Messi) के दम पर जीता. पूरे मुकाबले में वह इटली के डिफेंडरों के लिए परेशानी खड़े करते रहे. उन्हीं के असिस्ट पर मार्टिनेज ने 28वें मिनट में गोल कर अर्जेंटीना को 1-0 से लीड दिलाई. इसके बाद हॉफ टाइम होने से ठीक पहले डी मारिया ने गोल कर अर्जेंटीना की बढ़त को दोगुनी कर दी. दूसरे हॉफ में इटली ने गोल करने के भरपूर प्रयास किए लेकिन अर्जेंटीना की डिफेंस लाइन ने गोल पोस्ट को सुरक्षित रखा. मैच के अंतिम पलों में एक बार फिर मेसी के असिस्ट पर गोल हुआ और अर्जेंटीना ने 3-0 से मैच अपने नाम कर लिया.


क्या है Finalissima?
यह मैच कोपा अमेरिका चैंपियन और यूरो कप चैंपियन के बीच खेला जाता है. साल 1985 में यह पहली बार खेला गया था. तब फ्रांस ने उरुग्वे को 2-0 से हराकर इसे जीता था. 1993 में यह फिर आयोजित किया गया, जिसे अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटऑउट में जीता. इसे FIFA ने बंद कर दिया था क्योंकि 1992 से कंफेडरेशन कप शुरू कर दिया गया था जिसमें लैटिन अमेरिकी और यूरोप की चैंपियन टीम शामिल होती थी. 2019 में कंफेडरेशन कप को बंद करने के बाद इस साल Finalissima मैच कराया गया.


फीफा वर्ल्ड कप जीतने की भी दावेदार है अर्जेंटीना
अर्जेंटीन ने पिछले साल कोपा अमेरिका कप अपने नाम किया था और अब यूरो कप चैंपियन इटली को हराकार अर्जेंटीना ने कतर में इस साल के आखिरी में होने वाले वर्ल्ड कप को जीतने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. अर्जेंटीना के पास स्ट्राइकर, मिडफिल्डर और डिफेंडर्स का अच्छा संतुलन है. मेसी के साथ-साथ मारिया, डिबेला और मार्टिनेज फॉरवर्ड लाइन में किसी भी टीम के डिफेंस को भेदने में सक्षम हैं. वहीं रोमेरो और ओटोमेंडी डिफेंस में बेजोड़ हैं. इसके साथ ही अर्जेंटीना के पास इमिलियानो मार्टिनेज के रूम में वर्ल्ड क्लास डिफेंडर भी है.


यह भी पढ़ें-


IPL 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों को अफ्रीका सीरीज में नहीं मिला मौका, लिस्ट में सीनियर खिलाड़ी भी शामिल


IPL 2022: रोहित शर्मा से लेकर वेंकटेश अय्यर तक, टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का एक-एक रन पड़ा बहुत महंगा