Commonwealth Games History: कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) को अगर खेलों में क्रांति लाने का श्रेय दिया जाए तो यह कुछ गलत नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि 92 साल पहले जब सबसे पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स खेले गए थे तो उस आयोजन में कई सारी ऐसी चीजें देखने को मिली थी, जो उस दौर में होते आ रहे अन्य बड़े खेल आयोजनों में कभी नहीं दिखाई दी थी. आयोजन के तरीके से लेकर मेडल सेरमनी (Medal Ceremony) के पैटर्न तक, इन गेम्स में नया कलेवर दिखाई दिया था.
पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स साल 1930 में कनाडा के हैमिल्टन में आयोजित किए गए थे. ओलंपिक में अमेरिका के रसूख को चुनौती देने के लिए यह खेल शुरू किए गए थे. कनाडा के बॉबी रॉबिन्सन को इन खेलों को शुरू करने का श्रेय दिया जाता है. स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट रहे रॉबिन्सन चाहते थे कि ओलंपिक के समकक्ष एक ऐसा खेल आयोजन शुरू किया जाए, जिसमें अमेरिका की भागीदारी न हो. ऐसा इसलिए क्योंकि उस दौर में अमेरिका का ओलंपिक पर प्रभुत्व था और अन्य देशों के मुकाबले अमेरिका को ज्यादा तरजीह दी जाती थी.
रॉबिन्सन ने ऐसे में ब्रिटेन को मनाया और 'ब्रिटिश एम्पायर गेम्स' के नाम से एक बड़े खेल आयोजन की योजना बनाई. कनाडा के हैमिल्टन में इस आयोजन के लिए एक खेल गांव बनाया गया, ताकि खिलाड़ी ठहर सकें. गेम्स को सुचारू रूप से चलाने के लिए वॉलेंटियर्स नियुक्त किए गए. यहां तक कि अन्य देशों के खिलाड़ियों को इन गेम्स में हिस्सा लेने के लिए पैसे तक पहुंचाए गए. ये कुछ चीजें ऐसी थी, जो इससे पहले ओलंपिक या उस दौर के अन्य खेल आयोजनों में कभी नहीं देखी गई थी.
पोडियम पर मेडल सेरेमनी भी पहली बार इन्हीं ब्रिटिश एम्पायर गेम्स में देखने को मिली थी. यानी आज के दौर में हम पदक विजेताओं को जब पहला, दूसरा और तीसरे क्रम में जमे पोडियम पर मेडल लेते हुए देखते हैं, वह पहली बार 1930 में हुए ब्रिटिश एम्पायर गेम्स की ही देन है. इसे देखते हुए ही ओलंपिक 1932 से पोडियम पर मेडल सेरेमनी आयोजित की जाने लगी. यही नहीं वॉलेंटियर्स और एथलीट विलेज का कल्चर भी इसके बाद फॉलो किया जाने लगा.
हैमिल्टन में हुए इस पहले ब्रिटिश एम्पायर गेम्स में कुल 11 देशों के 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. 8 स्पोर्ट्स के 59 इवेंट्स इसमें शामिल किए गए थे. यह सभी इवेंट सिंगल मुकाबले थे यानी इसमें कोई भी टीम इवेंट शामिल नहीं था. इस पहले ब्रिटिश एम्पायर गेम्स में कुल 165 पदक दांव पर थे, जिसमें इंग्लैंड ने 25 गोल्ड समेत कुल 61 पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया था.
यह भी पढ़ें..