नई दिल्ली: विश्व चैंपियन बनने से दो कदम दूर विराट सेना आज मैनचेस्टर में इस सफर के लिए एक कदम और बढ़ाएगी. आज पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. लीग मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मैन इन ब्लू के हौसले तो बुलंद है लेकिन कप्तान कोहली ब्लैक कैप्स को हल्के में लेने की भूल नहीं कर रहे हैं. मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा, ''जो टीम मैच के दिन ज्यादा बेहतर खेलेगी वहीं टीम मैच जीतेगी, जो दबाव में बेहतर खेल दिखाएगी वही टॉप पर रहेगी.''
कप्तान कोहली को हिटमैन शर्मा से खास उम्मीद
वहीं किंग कोहली को अपने सबसे खास खिलाड़ी हिटमैन यानी रोहित शर्मा से अगले दोनों मुकाबलों से भी खास उम्मीद हैं. रोहित शर्मा को लेकर कप्तान कोहली ने कहा, ''मैं उम्मीद करता हूं कि वह दो और शतक जमाएंगे ताकि हम दो और मैच जीत सकें. यह बेहतरीन अपलब्धि होगी. मैंने कभी नहीं देखा कि किसी ने एक टूर्नामेंट में पांच शतक जमाए हैं. विश्व कप में तो ज्यादा दबाव होता है और यहां वो बेहतरीन खेल रहे हैं. मेरे हिसाब से वे विश्व के शीर्ष वनडे खिलाड़ी हैं.''
न्यूजीलैंड के फास्ट बॉलर्स हो सकते हैं चुनौती
भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की चुनौती आसान नहीं होगी. सेमीफाइनल में रोहित बनाम लोकी फर्ग्युसन, के एल राहुल बनाम ट्रेंट बोल्ट और कोहली का मैट हेनरी से मुकाबला देखना रोचक होगा. दूसरी ओर ‘संकटमोचक’ केन विलियमसन की स्पिनरों के खिलाफ तकनीक या रोस टेलर का जसप्रीत बुमराह को खेलने का तरीका भी देखना दिलचस्प रहेगा. भारत के लिये चिंताजनक बात यह है कि शीर्षक्रम के बेहद कामयाब रहने से मध्यक्रम का ‘टेस्ट’ नहीं हो सका. ऐसे में बादलों से घिरे मैनचेस्टर के मैदान पर बोल्ट की गेंदबाजी घातक साबित हो सकती है.
विरोधी की कमजोरी है उसकी ओपनिंग बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड की कमजोर कड़ी उसका शीर्षक्रम रहा है. विलियमसन (481) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली थी लिहाजा मार्टिन गुप्टिल (166 रन) और कोलिन मुनरो (125) के लिये उन्हें खेलना आसान नहीं होगा. विलियमसन के बाद न्यूजीलैंड के लिये सर्वाधिक रन टेलर (261) ने बनाये हैं. बल्लेबाजी में भारत से उनका कोई मुकाबला नहीं है क्योंकि आलोचना झेल रहे धोनी भी करीब 300 रन बना चुके हैं.
मौसम भी निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका
वहीं मौसम विभाग ने आज मैनचेस्टर में बारिश का अनुमान लगाया है ऐसे में अगर आज बारिश से मैच रद्द हो जाएगा तो मैच कल होगा लेकिन मैनचेस्टर में कल आज से ज्यादा बारिश के आसार हैं.अच्छी खबर ये है कि लीग मैचों के शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, इससे पहले लीग मैच में भी दोनों देशों के बीच बारिश से मैच रद्द हो गया था, ऐसे में आज दोनों टीमें 16 साल बाद विश्वकप में आमने सामने होंगी.
टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रोस टेलर, टाम लाथम, टाम ब्लंडेल, कोलिन डे ग्रांडहोमे , जिम्मी नीशाम, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, मिशेल सेंटनेर, हेनरी निकोल्स, टिम साउदी, ईश सोढी.