करियर में पहली बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज़' का खिताब जीते अजिंक्ये रहाणे
ABP News Bureau
Updated at:
07 Jul 2017 01:00 PM (IST)
NEXT
PREV
नई दिल्ली/जमैका: चैम्पियंस ट्रॉफी की हार को भुलाने में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ जीत का अहम योगदान रहा. जबकि इस सीरीज़ को जीतने में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ अजिंक्ये रहाणे ने अहम भूमिका निभाई. वनडे टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए जूझ रहे रहाणे ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया.
इतना ही नहीं इस शानदार प्रदर्शन के लिए रहाणे को प्लेयर ऑफ द सीरीज़ के खिताब से नवाज़ा गया. रहाणे के करियर में ये पहला मौका है जब अंतराष्ट्रीय सीरीज़ के दौरान उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला हो. अजिंक्ये रहाणे ने साल 2011 में वनडे, जबकि साल 2013 में टेस्ट टीम के लिए डेब्यू किया था. लेकिन 7 सालों में पहली बार उन्हें ये बड़ा खिताब नसीब हो पाया.
रहाणे ने इस टूर्नामेंट में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ कुल 336 रन बनाए.
अजिंक्ये रहाणे भारतीय टीम के साथ चैम्पियंस ट्रॉपी का भी हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में अपना जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला. दरअसल मिडिल ऑर्ड्स में कई और खिलाड़ियों की मौजूदगी की वजह से रहाणे विराट के प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की करने में नाकामयाब रहे हैं. हालांकि रहाणे भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं.
लेकिन अब वेस्टइंडीज़ दौरे पर इस शानदार प्रदर्शन के बाद रहाणे के लिए आगे वनडे टीम के दरवाज़े खुलने की पूरी उम्मीद है.
रहाणे ने भारत के लिए कुल 78 वनडे मुकाबलों में 35 के औसत से 2573 रन बनाए हैं. जबकि टेस्ट में उन्होंने 46 के शानदार औसत से 2580 रन बनाए हैं.
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
नई दिल्ली/जमैका: चैम्पियंस ट्रॉफी की हार को भुलाने में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ जीत का अहम योगदान रहा. जबकि इस सीरीज़ को जीतने में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ अजिंक्ये रहाणे ने अहम भूमिका निभाई. वनडे टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए जूझ रहे रहाणे ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया.
इतना ही नहीं इस शानदार प्रदर्शन के लिए रहाणे को प्लेयर ऑफ द सीरीज़ के खिताब से नवाज़ा गया. रहाणे के करियर में ये पहला मौका है जब अंतराष्ट्रीय सीरीज़ के दौरान उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला हो. अजिंक्ये रहाणे ने साल 2011 में वनडे, जबकि साल 2013 में टेस्ट टीम के लिए डेब्यू किया था. लेकिन 7 सालों में पहली बार उन्हें ये बड़ा खिताब नसीब हो पाया.
रहाणे ने इस टूर्नामेंट में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ कुल 336 रन बनाए.
अजिंक्ये रहाणे भारतीय टीम के साथ चैम्पियंस ट्रॉपी का भी हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में अपना जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला. दरअसल मिडिल ऑर्ड्स में कई और खिलाड़ियों की मौजूदगी की वजह से रहाणे विराट के प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की करने में नाकामयाब रहे हैं. हालांकि रहाणे भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं.
लेकिन अब वेस्टइंडीज़ दौरे पर इस शानदार प्रदर्शन के बाद रहाणे के लिए आगे वनडे टीम के दरवाज़े खुलने की पूरी उम्मीद है.
रहाणे ने भारत के लिए कुल 78 वनडे मुकाबलों में 35 के औसत से 2573 रन बनाए हैं. जबकि टेस्ट में उन्होंने 46 के शानदार औसत से 2580 रन बनाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -