जकार्ता: इंडोनेशिया में शनिवार से शुरू हो रहे 18वें एशियाई खेलों में 10 प्रतियोगिता ऐसी हैं, जो पहली बार इन खेलों का हिस्सा बनी हैं. जकार्ता और पालेमबाग में 18 अगस्त से दो सितम्बर तक एशियाई खेलों का आयोजन होगा. शनिवार को उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा.
एशियाई खेलों में शामिल हो रहीं 10 नई प्रतियोगिताएं:
3 गुणा 3 बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता : इस खेल में चार खिलाड़ियों की एक टीम शामिल होती है. इसमें तीन खिलाड़ी मैदान पर होते हैं और एक खिलाड़ी रिजर्व होता है. बॉस्केटबॉल का खेल फुल कोर्ट पर होता है, जबकि इस प्रतियोगिता का आयोजन हॉफ कोर्ट पर होता है.
कॉन्ट्रेक्ट ब्रिज : ताश के पत्तों से खेल पहली बार एशियाई खेलों का हिस्सा बनने जा रहा है. दो खिलाड़ियों की जोड़ी इसमें हिस्सा लेकर प्रतिद्वंद्वी टीम को टक्कर देती है.
जेट स्की : इस प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 26 अगस्त तक जकार्ता के एनकोल बीच पर होगा. इसमें एथलीट चार अलग वर्गो इंड्योरेंस रुनाबाउट ओपन, रुनाबाउट 1100 स्टॉक, रुनाबाउट लिमिटेड और स्की मोडिफाइड में हिस्सा लेंगे.
पैराग्लाइडिंग : इस प्रतियोगिता में एथलीट दो वर्गो में हिस्सा लेंगे. इंडोनेशिया के आयोजनकर्ताओं ने आयोजन स्थल में हवा के दबाव और अन्य संबंधित चीजों का बेहतर रूप से मुआयना किया है.
पेनकेक सिलाट : पारंपरिक इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट्स उन तीन प्रतियोगिताओं में से एक है, जिसे इंडोनेशिया ने एशियाई खेलों में शामिल करने का प्रयास किया है. ऐसे में स्थानीय एथलीटों के पास पदक जीतने का अच्छा मौका होगा.
जु-जित्सु : शतरंज की तरह खेले जाने वाले इस मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में रणनीति और योजना की भूमिका अहम होती है. इसमें कुश्ती के भी कुछ रूप शामिल होते हैं. तीन स्तरों में इसका आयोजन होता है.
साम्बो : बिना हथियारों के आत्मरक्षा का गुण सिखाने वाली इस प्रतियोगिता को भी पहली बार एशियाई खेलों में जगह मिली है. यह जापान के जु-जित्सु प्रतियोगिता से प्रेरित है. यह अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती का एक प्रारूप है.
कुराश : उज्बेकिस्तान का पारंपरिक मार्शल आर्ट्स, यह 3,500 साल पुराना खेल है. यह जूडो और कुश्ती के संयोजन से बना है. यह खेल दोनों प्रतिद्वद्वियों के बीच मैट पर खड़े होने की अवस्था में ही खेला जाता है और दोनों खिलाड़ी मैट पर गिरने से बचने की कोशिश करते हैं.
रॉक क्लाइंबिंग : इस प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 27 अगस्त तक पालेमबाग के जाकाबारिंग स्पोर्ट्स सिटी एथलेटिक परिसर में होगा. इसमें इंडोनेशिया की टीम को स्वर्ण पदक की उम्मीद है. यह महिला और पुरुष दोनों वर्गों में आयोजित होगा.
रोलर स्पोर्ट्स : यह स्केटबोर्डिग और इन लाइन स्पीट स्केटिंग की प्रतियोगिता है. इसका आयोजन पालेमबाग के जाकाबारिंग स्पोर्ट्स सिटी के रोलर पार्क में होगा.