Fit India Mobile App Launch: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Sports Minister Anurag Thakur) ने आज ‘फिट इंडिया’ (Fit India) कार्यक्रम के दो साल पूरे होने पर व्यक्तिगत प्रशिक्षण-सह-फिटनेस मार्गदर्शन करने वाले ‘फिट इंडिया’ मोबाइल ऐप को लॉन्च किया. इस कार्यक्रम में उन्होंने अपनी फिटनेस भी दिखाई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर सिर्फ उनकी ही चर्चा हो रही है. 


दरअसल, फिट इंडिया मुहिम के दो साल पूरे होने पर मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में खेल मंत्री ने रस्सी कूदने की कला का प्रदर्शन किया और अपनी फिटनेस लेवल दिखाई. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने केंद्रीय खेल मंत्री की हौसलाफजाई के लिए जमकर तालियां बजाईं. 




ठाकुर ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित समारोह में कहा, "फिट इंडिया ऐप मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि है, जो देश के खिलाड़ियों के नायक हैं." इस कार्यक्रम में टोक्यो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने भी ऑनलाइन तरीके से जुड़कर हिस्सा लिया. 


खेल मंत्री ने आगे कहा, "खिलाड़ियों के फिट रहने के लिए ऐप बहुत जरूरी है और उनसे ऐप का सख्ती से पालन करने की उम्मीद की जाती है. यह नये, युवा भारत को फिट रखने का एक प्रयास है. क्योंकि एक फिट युवा ही एक महान भारत बना सकता है."