साहा और पंत में किसे मिले टेस्ट टीम में मौका? सचिन तेंदुलकर ने रखी अपनी राय
सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट को फैसला करना है कि किसे मौका मिलना चाहिए लेकिन इसमें उम्र के बजाए फिटनेस आधार होना चाहिए.
पिछले करीब एक साल से भारतीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बहस विकेटकीपर की पोजिशन को लेकर हुई है. कभी ऋषभ पंत, कभी ऋद्धिमान साहा, कभी दिनेश कार्तिक तो कभी केएल राहुल. टेस्ट फॉर्मेट में ये बहस सिर्फ साहा और पंत में से किसी एक के चयन को लेकर है. अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी इस बहस में अपने विचार रखे हैं.
महानतम बल्लेबाज सचिन ने किसी एक को बेहतर बताने से इंकार करते हुए कहा कि फिटनेस के आधार पर चयन होना चाहिए.
सचिन ने कहा, "जो भी अच्छा हो, मौका उसे मिलना चाहिए. ये युवा खिलाड़ी या ऐसी किसी चीज के बारे में नहीं है. अगर साहा फिट हैं और प्रदर्शन करने में सक्षम हैं, तो उन्हें मौका मिलना चाहिए. इसी तरह अगर पंत फिट हैं तो उन्हें मिलना चाहिए."
उम्र चयन का आधार नहीं
सचिन ने कहा कि वो साहा और पंत में से किसी एक को दूसरे से बेहतर नहीं बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये फैसला टीम मैनेजमेंट को करना चाहिए.
तेंदुलकर ने इस बात पर भी जोर दिया कि उम्र आधार नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, "अगर कोई फिट है, तो उम्र को चयन के लिए पैमाना नहीं बनाना चाहिए और टीम मैनेजमेंट को फैसला लेना चाहिए कि कौन खेलेगा."
पंत को इस तरह मिला था मौका
पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, कप्तान विराट कोहली समेत कई दिग्गज साहा को दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपरों में बता चुके हैं. 2014 के अंत में टेस्ट क्रिकेट से धोनी के संन्यास के बाद से ही ऋद्धिमान साहा इस फॉर्मेट में टीम के नियमित विकेटकीपर रहे हैं.
फिर 2018 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान उन्हें चोट लगी थी, जिसके बाद वो टीम से बाहर चल रहे थे. इसी बीच इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत ने टेस्ट डेब्यू किया और आखिरी टेस्ट में शानदार शतक जड़ दिया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में भी पंत ने एक और शतक जड़ रिकॉर्ड बना दिया.
हालांकि वर्ल्ड कप के बाद बल्ले से लगातार फेल होने और साहा के फिट होकर टीम में लौटने के बाद से टेस्ट में पंत ने अपनी जगह गंवा दी और साहा फिर से पहली पसंद बन गए. पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जरूर मौका दिया गया, लेकिन पूरी टीम की तरह वो भी नाकाम रहे.
ये भी पढ़ें
'स्टार वॉर्स डे' पर ICC ने शेयर किया मजेदार वीडियो, 'तलवार' से चौके जड़ रहे विराट, गेल जैसे दिग्गज