DC vs SRH, Qualifier 2: मुकाबले में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज आईपीएल 2020 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा.
DC vs SRH, Qualifier 2: आईपीएल 2020 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला कुछ ही देर में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबू धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतने वाली 10 नवंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल खेलेगी. वहीं हारने वाली टीम के लिए टूर्नामेंट समाप्त हो जाएगा. आइये जानें कि इस मैच में किन किन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं.
1- श्रेयस अय्यर
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी टीम की रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं. अय्यर हर साल टीम के लिए अकेले लड़ाई लड़ते दिखते हैं. इस साल भी उन्होंने 30.93 की औसत से 433 रन बनाए हैं. हालांकि, इस सीज़न में उनका स्ट्राइक रेट काफी स्लो रहा है. उन्होंने ये रन महज़ 123.36 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. हालांकि, इन सब चीज़ों को भूलकर अय्यर इस मुकाबले में अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिलाना चाहेंगे. ऐसे में एक बार फिर सभी की नज़रें उनके प्रदर्शन पर ही टिकी रहने वाली हैं.
2- राशिद खान
सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान ने इस सीज़न में छह से भी कम की इकॉनमी से रन दिए हैं. इसके साथ ही वह टूर्नामेंट में टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल 2020 के 15 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं.
3- केन विलियमसन
सनराइजर्स हैदराबाद को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में अकेले दम पर जीत दिलाने वाले केन विलियमसन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मैच में भी एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. ऐसे में सभी की नजरें इस मैच में भी उनके प्रदर्शन पर ही टिकी रहने वाली हैं.
4- शिखर धवन
'गब्बर' के नाम से मशहूर शिखर धवन ने इस साल अद्भुत बल्लेबाजी की है. वह दिल्ली कैपिटल्स के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. इस सीज़न के 15 मैचों में उनके बल्ले से 43.75 की औसत और 144.23 के स्ट्राइक रेट से 525 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने 58 चौके और 10 छक्के जड़े हैं. इसके साथ ही धवन टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं.
5- डेविड वॉर्नर
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का बल्ला इस सीज़न में भी खूब चला है. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में वह सिर्फ 17 रन ही बना सके थे. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मैच में वह एक बड़ी पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाना चाहेंगे. इस सीज़न के 15 मैचों में उनके बल्ले से 42.00 की औसत और 135.15 के स्ट्राइक रेट से 546 रन निकले हैं.