FIDE Deputy President: FIDE (अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ) के नए उपाध्यक्ष पूर्व भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) होंगे. दरअसल, विश्वनाथन आनंद पांच बार वर्ल्ड चेज चैंपियनशिप (World Chess Champion) का खिताब अपने नाम कर चुके हैं. वहीं, इसके अलावा निवर्तमान अध्यक्ष आर्केडी वोर्कोविच को दूसरे कार्यकाल के लिए दोबारा अध्यक्ष चुन लिया गया है. भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद निवर्तमान अध्यक्ष आर्केडी वोर्कोविच की टीम का हिस्सा थे.


निवर्तमान अध्यक्ष आर्केडी वोर्कोविच दूसरे कार्यकाल के लिए चयनित


FIDE (अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ) के निवर्तमान अध्यक्ष आर्केडी वोर्कोविच के पक्ष में 157 मत पड़े, जबकि उनके विरोधी आंद्रेई बैरिशपोलेट्स के पक्ष में सिर्फ 16 मत पड़े. इसके अलावा 5 सदस्यों ने वोटिंग नहीं किया, जबकि एक मत अवैध घोषित किया गया. गौरतलब है कि चुनाव शतरंज की वैश्विक संस्था की फिडे कांग्रेस के दौरान हुए, जिसका आयोजन चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड के दौरान किया गया.






'विश्वनाथन आनंद एक महान व्यक्ति हैं'


दरअसल, चुनावों से पहले वोर्कोविच ने आनंद को अपनी टीम में रखने की इच्छा जताई थी. आर्केडी वोर्कोविच ने उस वक्त कहा था कि मुझे वास्तव में गर्व है कि आनंद उपाध्यक्ष पद के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं. वह एक महान व्यक्ति हैं. वह लंबे समय से मेरे मित्र हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद दुनिया भर में बेहद लोकप्रिय हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास एक बेहतरीन टीम है.


ये भी पढ़ें-


CWG 2022: बॉक्सर निखत जरीन ने बर्मिंघम में जीता सोना, भारत की झोली में आया 17वां गोल्ड


CWG 2022: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा मेंस हॉकी का फाइनल, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव