Pele on Russia-Ukraine War: फुटबॉल के महान खिलाड़ी पेले (Pele) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से यूक्रेन (Ukraine) पर हमला रोकने की अपील की है. उनकी यह रिक्वेस्ट बुधवार रात को हुए यूक्रेन-स्कॉटलैंड (Ukraine vs Scotland) मैच से पहले आई, जहां यूक्रेन ने जीत दर्ज कर फीफा वर्ल्ड कप 2022 में क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.
ब्राजील के पूर्व खिलाड़ी पेले ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में पुतिन के नाम लेटर लिखा. उन्होंने लिखा, 'आज 90 मिनट यूक्रेन उस त्रासदी को भूलने की कोशिश करेगा, जो अब तक उसे जकड़ी हुई है. मैं आज के इस मैच को एक मौका मानकर निवेदन कर रहा हूं कि युद्ध रोक दें. इस हिंसा का कोई औचित्य नहीं है.'
पेले लिखते हैं, 'यह लड़ाई दुख, भय, आतंक और दर्द के अलावा और कुछ नहीं देती है. युद्ध केवल राष्ट्रों को अलग-अलग करने के लिये होते हैं. ऐसी कोई विचारधारा नहीं है, जो बेकसूर लोगों को मारने, परिवारों को तबाह करने और बच्चों के सपनों पर मिट्टी डालने को सही ठहरा सके.'
अपने इस लेटर में पेले ने पुतिन से अपनी पुरानी मुलाकात का भी जिक्र किया है. पेले ने लिखा है, 'इस युद्ध को रोकने की ताकत आपके हाथों में है. वही हाथ जो हमने 2017 में मॉस्को में हुई अपनी पिछली मुलाकात में मिलाए थे.'
पेले सर्वकालिक महान फुटबॉल खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. 1977 में रिटायर होने से पहले वह क्लब और इंटरनेशनल फुटबॉल मैचों में 1000 से ज्यादा गोल कर चुके थे. वह तीन बार ब्राजील की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं. फिलहाल उनका स्वास्थ्य थोड़ा खराब रहता है. पिछले सितंबर को ही उनके कॉलन ट्यूमर की सर्जरी हुई थी.
यह भी पढ़ें..