Lionel Messi Detained By China police: फुटबॉल सुपर स्टार लियोनल मेसी को चीनी पुलिस ने बीजिंग एयरपोर्ट पर डिटेन कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेसी के वीजा में कुछ दिक्कत के चलते उन्हें डिटेन किया गया है. हालांकि, करीब 30 मिनट बाद मुद्दा सुलझ गया था और मेसी बाहर चले गए थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मेसी पुलिस के बीच घिरे हुए दिख रहे हैं. 


आगामी 15 जून, गुरुवार मेसी की टीम अर्जेंटीना बीजिंग के वर्कर्स स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मैत्री मैच (Friendly match) में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला करेगी. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की बात करें तो ये 10 जून की बताई जा रही है. वीडियों में दिख रहा है लियोनल मेसी के चारो तरफ पुलिस खड़ी हुई है. वीडियो में मेसी को पुलिस वालों से कुछ बातचीत करते हुए भी देखा जा सकता है. 


क्या थी मामले की पूरी वजह?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पासपोर्ट और वीजा के चलते मेसी को एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा था. रिपोर्ट्स की माने तो लियोनल मेसी के पास अर्जेंटीना और स्पेनिश दोनों ही देशों के पासपोर्ट हैं. लेकिन यहां वो स्पेनिश पासपोर्ट के साथ सफर कर रहे थे, जिस पर उनके पास चीन का वीजा नहीं था. इसी कराण मेसी को एयरपोर्ट पर रोका गया. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 30 मिनट बाद पासपोर्ट का मुद्दा सुलझ गया और फिर मेसी को हवाई अड्डे से बाहर आने दिया गया. मेसी को एंट्री वीजा दिया गया, जिसके बाद वो बाहर निकले. रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि शुरुआत में चीनी हवाई अड्डे पर गार्ड्स के साथ बातचीत करने मे मेसी को भाषा की भी दिक्कत हुई थी. 






स्पेनिश पासपोर्ट से चाइना में नहीं होती है वीजा फ्री एंट्री


बता दें कि मेसी के पास स्पेन का पासपोर्ट था, जिससे चाइना में वीजा फ्री एंट्री नहीं होती है. लेकिन स्पेन के पासपोर्ट के साथ ताइवान में बगैर वीजा के जाया जा सकता है. कथित तौर पर मेसी ने ऐसा सोचा होगा कि ताइवान तो ची का ही पार्ट है. इसलिए हो सकता है कि उन्होंने वीजा के लिए अप्लाई न किया होगा. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में ऐसी हो सकती है भारतीय टीम, रिंकू-जितेश और यशस्वी को मिल सकता है मौका