AIFF Women Footballers: भारतीय फुटबॉल जगत से एक शर्मनाक खबर सामने आई है. यह खबर एआईएफएफ कार्यकारी समिति के एक सदस्य और दो महिला फुटबॉलरों से जुड़ी है. इन महिला फुटबॉलरों के साथ मारपीट और उत्पीड़न की शिकायतें सामने आई हैं.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हिमाचल प्रदेश की दो महिला फुटबॉलरों ने एआईएफएफ कार्यकारी समिति के सदस्य दीपक शर्मा के खिलाफ मारपीट और परेशान की शिकायत की है. यह घटना तब घटी जब होटल में खाना खत्म हो गया. तभी देर रात एक खिलाड़ी और उनके साथी फुटबॉलर होटल के किचन में अंडे बना रहे थे. जिसके बाद रात करीब 10.30 बजे दीपक शर्मा ने उसे इस बात के लिए डांटा. जिससे खिलाड़ी नाराज हो गई और गुस्से में अपने कमरे में आ गई. खिलाड़ी ने गुस्से में जोर से दरवाजा बंद कर दिया, जिससे दीपक शर्मा नाराज हो गए.


खिलाड़ी का आरोप है कि दीपक शर्मा बिना दरवाजा खटखटाए उनके कमरे में घुस आए और उन्हें पीटना शुरू कर दिया. पलक की दोस्त ने बीच-बचाव कर उन्हें रोका और वापस भेज दिया. खिलाड़ियों ने ये भी कहा कि उनकी पत्नी ने भी उन पर दबाव बनाया और दीपक शर्मा नशे में थे. आपको बता दें कि यह पूरा मामला गोवा में हुआ है.


दीपक शर्मा ने ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया
दीपक शर्मा ने कहा कि "ये सब निराधार है. कोई उन्हें भड़काने और इसे बिना का मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है. वे रात 11 बजे के आसपास बाहर से अंडे लेकर आई थीं. मैंने बस समय को लेकर उन्हें डांटा था. यह एक छोटा सा मुद्दा था. यह 28 मार्च की शाम को हुआ था. जब यह घटना घटी तो मेरी पत्नी भी मेरे साथ थी. मैंने एआईएफएफ से भी बातचीत की और उन्हें हर चीज के बारे में जानकारी दी. इसमें कोई गंभीर बात नहीं है."


एआईएफएफ प्रेसिडेंट ने क्या कहा?
एआईएफएफ प्रेसिडेंट कल्याम चौबे ने कहा कि हम इस मामले को बहुत गंभीरता से लेंगे. समाज में ऐसे आचरण को प्रोत्साहन नहीं मिलनी चाहिए. हम इसकी सच्चाई का पता लगाएंगे. महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए गोवा फुटबॉल एसोसिएशन ने अपनी शिकायत पुलिस को सौंप दी है. पुलिस अब दीपक शर्मा से पूछताछ कर रही है.


यह भी पढ़ें : IPL 2024: रोहित के आउट होने के बाद मुंबई के फैन ने फोड़ा CSK के सपोर्टर का सिर, इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत