FIFA WC Semifinal, Croatia vs Argentina: सेमीफाइनल में दिखा मेसी का मैजिक, क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में पहुंची अर्जेंटीना
Croatia vs Argentina: पिछले वर्ल्ड कप की रनर अप क्रोएशिया 2022 फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. दरअसल, अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल मैच में क्रोएशिया को 3-0 से हरा दिया.
![FIFA WC Semifinal, Croatia vs Argentina: सेमीफाइनल में दिखा मेसी का मैजिक, क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में पहुंची अर्जेंटीना Argentina beat Croatia 3-0 in first semi-final of FIFA World Cup 2022 FIFA WC Semifinal, Croatia vs Argentina: सेमीफाइनल में दिखा मेसी का मैजिक, क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में पहुंची अर्जेंटीना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/c9dd751623c60fff148872edc31f19c61670965950557143_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Croatia vs Argentina Match Report: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के सामने क्रोएशिया की टीम थी, लेकिन इस मैच में लियोनल मेसी की टीम ने पिछले वर्ल्ड कप की रनर अप क्रोएशिया को 3-0 से हरा दिया है. इस मैच का पहला गोल मेसी ने 34वें मिनट में किया. अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने यह गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किया. यह मेसी का फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पांचवा गोल है जबकि फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में मेसी का 11वां गोल है.
जूलियन अल्वारेज ने दागे 2 गोल
वहीं, जूलियन अल्वारेज ने अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल किया. जूलियन अल्वारेज ने 39वें मिनट में यह गोल दागा. इस तरह अर्जेंटीना मैच में 2-0 से आगे हो गया. पहले हाफ का खेल खत्म होने तक अर्जेंटीना की टीम 2-0 से आगे थी. इसके बाद दबसरे हाफ में लियोनल मेसी मैच में अपना दूसरा और टीम के लिए तीसरा गोल करने से 58वें मिनट में चूक गए. हालांकि, लियोनल मेसी ने 69वें मिनट में गेंद जूलियन अल्वारेज को पास किया, जिसके बाद युवा खिलाड़ी ने कोई गलती नहीं की. जूलियन अल्वारेज ने मौके को गोल में तब्दील कर दिया. वहीं, इस मैच में जूलियन अल्वारेज का यह दूसरा गोल है.
क्रोएशिया की स्टार्टिंग इलेवन इस प्रकार थी-
डोमिनिक लिवाकोविच (गोलकीपर), बोर्ना सोसा, इवान पेरिसिच, देजन लोरेन, माटेओ कोवाचिच, आंद्रेज क्रेमेरिच, लुका मोद्रिच, मार्सेलो ब्रोजोविच, मारियो पासालिच, जोस्को ग्वार्दिओल, जोसिप जुरानोविच
अर्जेंटीना की स्टार्टिंग इलेवन इस प्रकार थी-
एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, नाहुएल मोलिना, निकोलस टैगलियाफिको, लिएंड्रो परेडेस, रोड्रिगो डी पॉल, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, एंजो फर्नांडीज, जूलियन अल्वारेज, लियोनेल मेसी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)