FIFA WC 2022: अर्जेंटीना (Argentina) ने आखिरकार फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) के अगले राउंड में जगह बना ही ली. बुधवार देर रात खेले गए मुकाबले में उसने पोलैंड (Poland) को 2-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही वह ग्रुप-सी में 6 अंक के साथ टॉप पर रही. यहां पोलैंड की टीम को भी हार के बावजूद अगले राउंड में एंट्री मिल गई.
अर्जेंटीना को अपने ओपनिंग मैच में सऊदी अरब से मिली 1-2 की हार के बाद अगले राउंड में पहुंचना मुश्किल नजर आने लगा था. उसे अपने आखिरी दोनों मुकाबले जीतने जरूरी थे और उसने ऐसा ही किया. पहले उसने मैक्सिको को 2-0 से शिकस्त दी और फिर कल (बुधवार) खेले गए मैच में पोलैंड को भी इसी अंतर से हरा दिया.
पोलैंड पर पूरी तरह हावी रही अर्जेंटीना
पोलैंड के खिलाफ शुरुआत से ही अर्जेंटीना की टीम हावी नजर आई. पहले हाफ में अर्जेंटीना की फॉरवर्ड लाइन ने पोलिश गोलपोस्ट पर बैक टू बैक हमलों की झड़ी सी लगा दी. हालांकि शुरुआती हाफ में इस टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. लेकिन दूसरे हाफ के दूसरे ही मिनट में अर्जेंटीना के एलेक्सिस मैक एलिस्टर ने गोल कर अर्जेंटीना को राहत की सांस दे दी. इस गोल के बाद भी अर्जेंटीना के हमले जारी रहे.
67वें मिनट में स्ट्राइकर जुलियन अलवराज ने एक और गोल कर अर्जेंटीना की जीत पक्की कर दी. मैच में 67% समय तक बॉल अर्जेंटीना के कब्जे में ही रही. पोलिश प्लेयर्स महज 24% बॉल पजेशन रख पाए. अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने कुल 25 गोल अटेम्प्ट किए, इनमें से 13 टारगेट पर रहे. उधर पोलैंड की टीम महज 4 अटेम्प्ट कर पाई और चारों ऑफ टारगेट रहे.
पूरे मैच के दौरान अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने 814 पास पूरे किए जो कि पोलिश प्लेयर्स (261) के मुकाबले साढ़े तीन गुना ज्यादा रहे. कॉर्नर्स हासिल करने में भी अर्जेंटीना (9) हावी रही. पोलैंड की टीम को मैच में केवल एक कॉर्नर मिला.
पोलैंड को भी मिल गई एंट्री
अर्जेंटीना तो ग्रुप-सी में टॉप पर रहकर राउंड ऑफ-16 में पहुंच गई. वहीं, पोलैंड की टीम को भी इस एकतरफा हार के बावजूद अगले राउंड में जगह मिल गई. दरअसर, पोलैंड इस मैच से पहले ग्रुप में टॉप पर थी. उसने मैक्सिको से ड्रॉ खेला था और सऊदी अरब को 2-0 से हराया था. ऐसे में वह चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहकर राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालिफाई कर गई. हालांकि मैक्सिको के भी खाते में इतने ही अंक थे लेकिन गोल डिफरेंस कम होने के कारण उसे अगले राउंड की टिकट नहीं मिल पाई.
यह भी पढ़ें...