FIFA WC 2022: ऑस्ट्रेलिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची अर्जेंटीना, अब नीदरलैंड्स से होगा मुकाबला
Argentina vs Australia: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शनिवार रात को अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) के राउंड ऑफ-16 के एक मुकाबले में अर्जेंटीना (Argentina) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 2-1 से शिकस्त दी. इस जीत के साथ अर्जेंटीना अब क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) में पहुंच गई है. अर्जेंटीना के लिए लियोनल मेसी और जूलियन अलवराज ने गोल दागे. अब क्वार्टर फाइनल में उसका मुकाबला नीदरलैंड्स से होगा.
मुकाबले में शुरुआत से ही अर्जेंटीना हावी नजर आई. शुरुआती 15-20 मिनट तक तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बमुश्किल गेंद को छू पा रहे थे. यहां पहले हाफ में ही अर्जेंटीना को बड़ी सफलता हाथ लगी. 35वें मिनट में लियोनल मेसी ने अर्जेंटीना को बढ़त दिलाई. यह वर्ल्ड कप नॉकआउट स्टेज में उनके करियर का पहला गोल था. दूसरे हाफ (57वें मिनट) में जूलियन अलवराज ने गोलकीपर की चूक का फायदा उठाते हुए गोल किया और अर्जेटीना की बढ़त दोगुनी कर दी.
Argentina secure their spot in the Quarter-finals! 👏@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 3, 2022
मैच में 53% समय तक बॉल अर्जेंटीना के पास ही रही. ऑस्ट्रेलिया का बॉल पजेशन महज 35% रहा. गोल अटेम्प्ट में भी अर्जेंटीना (14) ऑस्ट्रेलिया (5) से काफी आगे रही. पूरे मैच के दौरान अर्जेंटीना ने 635 पास पूरे किए. जबकि ऑस्ट्रेलिया महज 381 पास पूरे कर पाई.
🇦🇷 The Quarter-finals await...#FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/S7EKoQ4GVB
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 3, 2022
आखिरी पलों में गोल करने से चूका ऑस्ट्रेलिया
अर्जेंटीना की 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलियाई फारवर्ड लाइन थोड़ी एक्टिव नजर आई. कंगारू टीम ने कुछ अच्छे मुव बनाए. उन्हें एक सफलता भी हाथ लगी. 77वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने गोल कर दिया. यहां से मैच का रोमांच बढ़ गया. आखिरी मिनटों में ऑस्ट्रेलिया ने कुछ और मौके बनाए लेकिन वह इन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सके. आखिरी में अर्जेंटीना यह मुकाबला 2-1 से जीत गई.
यह भी पढ़ें...