Fifa World Cup 2022: अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने क्रिसमस के अवसर पर एक लड़के का दिल छू लेने वाला विज्ञापन सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है थैक्यू पापा लियोनेल. सबसे महत्वपूर्ण गिफ्ट हमारे घर में पहले से है. अर्जेंटीना के सभी लोगों को बधाई. सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बीते सप्ताह लियोनेल मेसी फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को खिताब जिताया था. फाइल मुकाबले में पेनल्टी शूट ऑउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया था. 


ग्रेसियस पापा नोएल


वीडियो में एक लड़के को रेड रिबन में लिपटे हुए बड़े गिफ्ट से मंत्रमुग्ध होकर तेजी से सीढ़ियों से नीचे आते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वह लड़का ध्यानपूर्व बॉक्स खोलता है. उसे बॉक्स में सोने की बेहतरीन विश्व कप की ट्रॉफी मिलती है. वह अविश्वास किए ट्रॉफी को उठाता है और चूमने से पहले ग्रेसियस पापा नोएल कहता है.   



क्या है ग्रेसियस पापा नोएल?


दरअसल अर्जेंटीना में सैंटा क्लॉज को पापा नोएल कहा जाता है. लेकिन इस बार इसे अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनेल मेसी के लिए बदल दिया गया है. हाल ही में कतर में संपन्न हुए फीफा वर्ल्ड कप में मेसी ने अपनी टीम अर्जेंटीना को ट्रॉफी जितने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पूरे विश्व कप के दौरान मेसी का जलवा कायम रहा. वह फीफा वर्ल्ड कप में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब जीतने वाले दुनिया के इकलौते फुटबॉलर बने. अर्जेंटीना 36 साल के लंबे अंतराल के बाद विश्व कप ट्रॉफी जीतने में सफल हुआ. 


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: अश्विन-अय्यर ने भारत को हारी हुई बाजी जिताकर रचा इतिहास, इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम