Lionel Messi Record: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के तीसरे दिन लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना को उलटफेर का शिकार होना पड़ा. दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप खिताब की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना को सऊदी अरब ने 2-1 से हरा दिया. हालांकि, इस मैच के दौरान लियोनल मेसी ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, अर्जेंटीना के लियोनल मेसी 4 अलग-अलग वर्ल्ड कप में गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं. इस दिग्गज फुटबॉलर ने फीफा वर्ल्ड कप 2006, फीफा वर्ल्ड कप 2014, फीफा वर्ल्ड कप 2018 और फीफा वर्ल्ड कप 2022 में गोल किया.
सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को चौंकाया
हालांकि, सऊदी अरब के खिलाफ अर्जेंटीना को हार का सामना करना पड़ा. इस तरह अर्जेंटीना के पिछले 36 मैचों में नहीं हारने का रिकार्ड टूट गया है. वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले हाफ में अर्जेंटीना ने आक्रमक खेल दिखाया. पहले हाफ में लियोनल मेसी के गोल की बदौलत अर्जेंटीना 1-0 से आगे थी, लेकिन उसके बाद सऊदी अरब ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. सऊदी अरब ने 48वें मिनट में पहला गोल दागा. सऊदी अरब के लिए यह गोल सालेह अलशेहरी ने किया. अल बुरेकन के पास पर सालेह अलशेहरी ने गोल दागा.
⏪ Lionel Messi's last #FIFAWorldCup goal 👌
How may more will we see in #Qatar2022? pic.twitter.com/n2hSYhqows
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 22, 2022